'मेरे बेटे को छोड़ दो,' डिप्रेशन में इरफान खान के लाडले Babil Khan, मां सुतापा का छलका दर्द
दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) बतौर फिल्म कलाकार अपने पीछे एक बड़ी लेगिसी छोड़कर गए हैं। जिसको उनके बड़े बेटे और एक्टर बाबिल खान (Babil Khan) ने आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया है। इस बीच बाबिल की मां और इरफान की पत्नी सुताफा सिकदर ने बेटे की मेंटल हेल्थ को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि वह डिप्रेशन से गुजर रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मेंटल हेल्थ आज के दौर में एक बड़ा मुद्दा है। इससे आम आदमी के अलावा फिल्मी सितारे भी अछूते नहीं रहे हैं। अब इस मामले में नया नाम दिवंगत बॉलीवुड सुपरस्टार इरफान खान (Irrfan Khan) के बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) का शामिल हो रहा है। जिनको लेकर उनकी मां सुतापा सिकदर ने हैरान करने वाला खुलासा किया है।
सुतापा ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान ये बताया है कि बाबिल अपने पिता की मौत से अब तक नहीं उभर पाए हैं और एक स्टार किड को लेकर उनपर काफी दबाव बनाया जा रहा है। आइए जानते हैं कि इरफान खान की पत्नी ने क्या-क्या कहा है।
बेटे की मेंटल हेल्थ पर बोलीं सुतापा
अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में बाबिल खान ने शानदार आगाज किया है। लेकिन अब भी उनके एक बड़े ब्रेक की तलाश है।
ये भी पढ़ें- इरफान खान के बेटे Babil Khan ने शेयर की Boman Irani संग तस्वीर, फैंस ने एक्टर के पोस्ट पर किया रिएक्ट
इस बीच बाबिल की मां सुतापा सिकदर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने लाडले को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है और बताया है कि उनका बेटा डिप्रेशन से जूझ रहा है। सुतापा ने कहा है-
हमारा परिवार अभी भी सबसे बड़े नुकसान (इरफान खान की मौत) से उभर नहीं पाया है। बाबिल पर इस वक्त बहुत प्रेशर है और वह इससे काफी परेशान है। जो मुझे अच्छा नहीं लगता है। ये सिर्फ काम को लेकर नहीं, बल्कि अपने पिता को खोने की वजह से भी है।
जिस तरह अभिषेक बच्चन पर स्टार किड होने का प्रेशर था, ठीक उसी तरह से मेरे बेटे पर भी बनाया जा रहा है कि क्या वह अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में सफलता हासिल कर पाएगा या नहीं। एक मां होने के नाते मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि कृपया मेरे बेटे को छोड़ दीजिए।
इस तरह से बाबिल की मां ने उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर चर्चा की है। सुतापा ने लोगों से अपील की है कि उन बेटे पर प्रेशन न बनाया जाए। बता दें कि इरफान खान के गुजर जाने के बाद आए दिन बाबिल सोशल मीडिया पर अपने पिता को याद करते हुए नजर आते हैं।
इन मूवीज-सीरीज के लिए फेमस हैं बाबिल
तृप्ति डिमरी स्टारर ओटीटी फिल्म कला के जरिए बाबिल खान ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। इसके बाद वह फ्राइडे नाइट प्लान जैसी मूवी में भी नजर आए। लेकिन उनको एक दमदार अभिनेता के तौर पर वेब सीरीज द रेलवे मैन के जरिए असली पहचान मिली है। हालांकि, अभी भी उनको सिल्वर स्क्रीन डेब्यू का इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।