Kajol ने अपनी सास को 'मां' बुलाने से कर दिया था इनकार, कहा- ''मेरी तो पहले से एक मां है''
काजोल ने 24 साल की उम्र में अजय देवगन से शादी की थी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें अपनी सास को "मम्मी" कहने में झिझक होती थी, क्योंकि उनकी अपनी मां पहले से थी। हालांकि, उनकी सास बहुत समझदार थीं और उन्होंने काजोल को कभी मजबूर नहीं किया। काजोल की सास ने उन्हें नीसा के जन्म के बाद काम पर लौटने के लिए भी प्रोत्साहित किया। हाल ही में उनकी फिल्म "मां" 27 जून को रिलीज हुई है।
-1751027824261.webp)
काजोल की फिल्म मां हुई रिलीज (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजोल ने अजय देवगन से 24 फरवरी 1999 में शादी की थी। तब एक्ट्रेस सिर्फ 24 साल की थीं। उन्होंने बिना किसी तैयारी के जिम्मेदारियों की नई दुनिया में कदम रखा।
हाल ही में एक इंटरव्यू में, मां अभिनेत्री ने अपनी शादी के शुरुआती दिनों को खुलकर याद किया और कई किस्से कहानियां भी शेयर कीं। काजोल ने याद किया कि उन्हें अपनी सास को "मम्मी" कहने का सुझाव दिया गया था, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "मेरी तो पहले से ही एक मां है।"
शादी के समय 24 साल की थीं काजोल
शुक्र है कि उनकी सास समझदार हैं और उन्होंने काजोल को यह तय करने दिया कि वो उन्हें क्या कहकर बुलाना चाहती हैं। नयनदीप रक्षित को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा, "मुझे वास्तव में नहीं पता था कि मैं क्या कर रही थी। जब हमारी शादी हुई तब मैं सिर्फ 24 साल की थी, इसलिए मैं बहुत छोटी थी। और मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना है, मुझे कौन बनना है,क्या बनना है, वो सब पता ही नहीं था कि मुझे कि कैसे बात करनी है।"
यह भी पढ़ें: Maa OTT Release: थिएटर के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मां, शैतानी ताकत से लड़ेंगी काजोल
काजोल ने इस बात से किया इनकार
काजोल ने माना कि अजय की मां को 'मम्मी' कहने का विचार उन्हें अजीब लगा। मैंने सोचा,'आंटी को मम्मी बुलाना पड़ेगा? क्यों? पर मेरी एक मां पहले से ही है।'लेकिन वो इस मामले में बहुत कूल थीं। उन्होंने कभी इस बात पर जोर नहीं दिया कि अब तुम बहू हो इसलिए तुम्हें मुझे मम्मी कहना ही होगा। उन्होंने मुझसे ऐसा कभी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि जब ऐसा होगा, तो यह अपने आप हो जाएगा और ऐसा ही हुआ।"
27 जून को रिलीज हुई फिल्म
काजोल ने बताया कि नीसा के जन्म के बाद वो काजोल की सास ही थीं जिन्होंने एक्ट्रेस को दोबारा से काम पर जाने के लिए हिम्मत दी। वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की माईथोलॉजिकल हॉरर फिल्म मां आज 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित, फिल्म को अब तक दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।