Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maa OTT Release: थिएटर के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मां, शैतानी ताकत से लड़ेंगी काजोल

    काजोल की फिल्म 'मां' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। शैतान यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। उन्हें छोरी और छोरी 2 के लिए भी जाना जाता है। वहीं अब ये भी पता चल गया है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।  

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 27 Jun 2025 02:14 PM (IST)
    Hero Image

    मां के एक सीन में काजोल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म मां 27 जून को रिलीज हो गई है। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अब तक दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इसे बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल को मिला मां काली का आशीर्वाद?

    इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय, जितिन गुलाटी और अन्य कलाकारों से सजी मां का निर्माण देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने किया है। अभी फिल्म थिएटर रिलीज हुई और बाद में ये ओटीटी पर भी स्ट्रीम होने लगेगी। फिल्म के ट्रेलर में काजोल को अपनी बेटी की जान बचाने के लिए अदृश्य शक्तियों से लड़ते दिखाया गया है। उसे मां काली का आशीर्वाद प्राप्त है।

    Kajol (8)

    यह भी पढे़ं: Maa Collection Day 1 Prediction: बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही काजोल! ‘मां’ को इतने करोड़ की मिलेगी ओपनिंग

    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?

    काजोल के अलावा फिल्म में दिब्येंदु भट्टाचार्य, खेरिन शर्मा, गोपाल सिंह, सूर्यशिखा दास, यानीया भारद्वाज और रूपकथा चक्रवर्ती जैसे कलाकार शामिल हैं। काजोल फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं और थिएटर के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। हालांकि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसकी पुष्टि नहीं की है,लेकिन निर्माताओं ने अभी तक मां के ओटीटी प्रीमियर की तारीख की घोषणा नहीं की है। आमतौर पर, फिल्में थिएटर रिलीज के 45 से 60 दिनों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होती हैं।

    Maa (1)

    देवी पर एक्ट्रेस की है अटूट आस्था

    जूम को दिए इंटरव्यू में काजोल ने मां काली के प्रति अपनी गहरी भक्ति पर बात की थी। अभिनेत्री ने बताया कि देवी में उनकी आस्था ने उनके जीवन को कैसे प्रभावित किया है। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे ऐसा कोई समय याद नहीं है जब मैं आस्तिक न रही होऊं। बेशक, जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, विश्वास एक सचेत निर्णय बन जाता है। और मैंने हमेशा, अपने पूरे जीवन में,अपने सिर पर उनका हाथ महसूस किया है, वह मेरे पीछे खड़ी है, वह कभी-कभी मेरे सामने खड़ी होती हैं। हर तरह से, मैंने समर्थन महसूस किया है। वह बस वहां है, मेरे चारों ओर। वह मेरी मां हैं। "

    यह भी पढे़ं: MAA Review: देवी काली और रक्तबीज की पौराणिक कहानी से जुड़ी है 'मां'? तमाम मसालों के बावजूद मेकर्स से हुई गलती