Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maa Collection Day 1 Prediction: बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही काजोल! ‘मां’ को इतने करोड़ की मिलेगी ओपनिंग

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 08:17 PM (IST)

    अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी मां फिल्म रिलीज (Maa Collection Day 1) के लिए तैयार है। काजोल फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं और इसके जरिए वह जोरदार वापसी करने की तैयारी कर चुकी हैं। आइए जानते हैं कि पहले दिन एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड फिल्म कितनी कमाई करेगी। 

    Hero Image

    मां फिल्म के पहले दिन की कमाई का अनुमान (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करती हैं। इन दिनों अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म मां को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस में बनी यह फिल्म कई मामलों में खास साबित हो सकती है। इससे पहले सिंघम एक्टर शैतान फिल्म लेकर आई थी, जिसकी कहानी को पसंद किया गया था। खैर, अब इसी शैतानी दुनिया की तरह काजोल मां के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं कि मूवी ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा की दुनिया में फिल्म की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। खासकर पहले दिन मूवी की कमाई अच्छी रहती है, तो आगामी दिनों में फिल्म के बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना बढ़ जाती है। काजोल की फिल्म का क्रेज लोगों के बीच काफी ज्यादा देखने को मिला है। ट्रेलर को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म प्रमोशन में अजय और काजोल ने खूब मेहनत की है, जिसका फायदा फिल्म को मिल सकता है।

    पहले दिन कितनी होगी मां की कमाई?

    काजोल मां फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी कर सकती हैं। हालांकि, हाउसफुल 5 और सितारे जमीन पर की सफलता के बीच टिकट खिड़की पर अपनी जगह बनाना काजोल अभिनीत फिल्म के लिए आसान नहीं होगा। फिर भी संभावना है कि इसे सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

    maa day 1 collection

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- 'Maa' और 'Kannapaa' के डर से टल गई Sonakshi Sinha की Nikita Roy की रिलीज डेट, मेकर्स ने दी जानकारी

    मां फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें, तो काजोल की मूवी पहले दिन 4.50 से लेकर 6.50 करोड़ के बीच का नेट कलेक्शन भारत में कर सकती है।

    maa

    Photo Credit- IMDb

    शाहिद कपूर की फिल्म को पीछे छोड़ सकती है मां

    दिग्गज अभिनेत्री काजोल की फिल्म अगर संभावित कलेक्शन के आंकड़े को पार कर देती है, तो यह शाहिद कपूर स्टारर देवा को पीछे छोड़ देगी। दरअसल, देवा फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5.78 करोड़ का कलेक्शन किया था और इसके साथ ही मूवी इस साल की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 10वें स्थान पर है। अगर काजोल की फिल्म इससे ज्यादा कलेक्शन करती है, तो फिल्म रिकॉर्ड के मामले में देवा से आगे निकल जाएगी। फिलहाल इस बारे में सही जानकारी फिल्म का कलेक्शन देखने के बाद ही मिलेगी।

    ये भी पढ़ें- कोई एक फैन थिएटर फ्री में देख सकता है Kajol की सुपरनैचुरल हॉरर MAA, अजय देवगन ने दिया धांसू ऑफर