Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maa X Review: काजोल की 'मां' ने 'शैतान' को भी छोड़ा पीछे, दर्शकों की रूह कंपा पाई फिल्म? पढ़ें एक्स रिव्यू

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 11:07 AM (IST)

    Maa Twitter Review: काजोल की पहली हॉरर थ्रिलर ड्रामा मां सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में कहानी एक मां की है जो अपनी बच्ची को शैतान से बचाती है। काजोल अपनी परफॉर्मेंस के दम पर दर्शकों को लुभा पाई हैं या नहीं, यह उनके रिव्यू से साफ हो गया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image

    काजोल स्टारर मां का एक्स रिव्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजोल ने हिंदी सिनेमा में कई तरह के किरदार निभाए हैं। ओटीटी पर पुलिस ऑफिसर या फिर वकील बनने के साथ-साथ बड़े पर्दे पर उनके रोमांटिक रोल्स... काजोल ने कभी भी अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को निराश नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पहली बार काजोल किसी हॉरर जॉनर की फिल्म का हिस्सा हैं। उनकी लेटेस्ट मूवी मां (Maa) हॉरर थ्रिलर ड्रामा है जो आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में काजोल एक मां बनी हैं, जो अपनी बेटी को शैतान से बचाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार हो जाती हैं।

    विशाल फुरिया निर्देशित मां को क्रिटिक्स ने तो खूब सराहा है, लेकिन दर्शक यह फिल्म देखकर क्या कह रहे हैं। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    बिना काजोल के अधूरी मां

    एक यूजर ने कहा, "‘मिथक का मिलन तबाही से होता है…’ काजोल ने एक दमदार अभिनय किया है, जिसमें उन्होंने एक मां के रूप में अपने कोमल और योद्धा पक्ष को दर्शाया है। यह पूरी तरह से काजोल की फिल्म है। उन्हें फिल्म से हटा दें, तो एक बहुत बड़ा खालीपन रह जाएगा। कहानी में पौराणिक कथाओं और डरावनी कहानियों का बेहतरीन मिश्रण किया गया है, जो बच्चियों को बचाने के लिए एक मीनिंगफुल मैसेज देता है।"

    यह भी पढ़ें- काजोल की 'Maa' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, कितने घंटों तक थिएटर्स में चलेगी रक्षक और भक्षक की भिड़ंत?

     

    शख्स ने आगे कहा, "कुछ डरावने सीन्स खास हैं, खासकर कार का इंटेंस सीन और आखिरी की लड़ाई। स्क्रीनप्ले और भी सटीक हो सकती थी और क्लाइमेक्स को और ज्यादा क्लियर करने की जरूरत थी। फर्स्ट हाफ में और ज्यादा डरावने सीन्स जोड़ने से फिल्म और भी बेहतर हो जाती।" इसे साढ़े तीन रेटिंग दी।

    मां की कमियां

    एक यूजर ने लिखा, "कुछ नया नहीं है, लेकिन काजोल का शानदार अभिनय देखने का मौका देता है। हॉरर माइथोलॉजी का कॉन्सेप्ट अच्छा है, लेकिन एग्जीक्यूशन खराब है। एक्सप्लेनेशंस सीन्स अच्छे हैं। स्टोरी कॉमन है और स्क्रीन्ले फिल्म को प्रभावित कर सकती है। 

     

    मां में शानदार VFX

    एक यूजर ने लिखा, "मां एक दमदार, डरावनी और हॉरर फिल्मों के लिए एक अच्छी फ्रैंचाइज है। कमाल का वीएफएक्स आपको एक ऐसा क्लाइमेक्स देता है जिसकी आप उम्मीद नहीं कर रहे हैं। आप एक प्वॉइन्ट पर अजनबी चीजों की वाइब महसूस करेंगे। काजोल ने फिल्म को अपने कंधों पर उठाया है। काजोल बहुत शानदार हैं और उनसे नजर हटाना मुश्किल है।"

     

    रोनित रॉय ने परफॉर्मेंस से किया हैरान

    एक यूजर ने मां को सिर्फ 2 रेटिंग दी है और साथ ही लिखा, "मां एक दिलचस्प हॉरर-माइथो है जिसे एकता कपूर के डेली सोप में बदल दिया गया है। इसका शैतान से कोई लेना-देना नहीं है। छोरी और छोरी2 के बाद विशाल फुरिया का अभिशाप जारी है, जो फ्लॉप जोन से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं है। काजोल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन यह क्लास एक्ट से बहुत दूर है। खेरिन शर्मा और दिब्येंदु भट्टाचार्य ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन रोनित रॉय ने चौंका दिया।"

     

    काजोल की मां को कई लोग अच्छा रिव्यू दे रहे हैं और कई लोग इसके इग्जीक्यूशन में कमी बता रहे हैं। हालांकि, कई लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब देखते हैं कि फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन करती है।

    यह भी पढ़ें- Maa Trailer Out: बेटी के लिए रक्षक बनीं काजोल, ‘मां’ का खौफनाक ट्रेलर देख कांप जाएगी रूह