Maa Collection Day 1: काजोल की 'मां' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका! पहले दिन हुई शानदार कमाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म मां सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में काजोल एक मां के किरदार में हैं जो अपनी बेटी को शैतानी ताकतों से बचाने के लिए लड़ती है। फिल्म को अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है। आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर एक्ट्रेस की फिल्म ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने कमबैक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। शुक्रवार को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म मां ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म के प्रमोशन में खूब मेहनत की गई। अब पता चल गया है कि काजोल की फिल्म ने पहले दिन कैसा प्रदर्शन किया है।
अजय देवगन की शैतान फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इसमें दिखाया गया कि कैसे एक पिता अपनी बेटी का बचाव शैतान से करता है। मां की कहानी भी काफी हद तक इससे मेल खाती है, लेकिन इसमें दिखाया गया है कि कैसे बेटी के लिए मां शैतानी ताकत से लड़ने के लिए तैयार हो जाती है। हालांकि, मेकर्स ने पहले ही साफ कर दिया था कि दोनों फिल्मों की कहानी में काफी ज्यादा अंतर है। सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से ही सिनेमा लवर्स फिल्म को देखने में रुचि दिखा रहे हैं।
मां का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉलीवुड में किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा उसके कलेक्शन से लगाया जाता है। खासतौर पर फिल्म के पहले दिन की कमाई का काफी महत्व होता है। अगर मूवी ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन करती है, तो संभावना बढ़ जाती है कि फिल्म आगामी दिनों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
ये भी पढ़ें- Maa OTT Release: थिएटर के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मां, शैतानी ताकत से लड़ेंगी काजोल
काजोल की मां फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस कहानी को देखने के लिए दर्शक उत्साहित थे। अब फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और सिनेमा प्रेमियों के बीच इसकी चर्चा भी शुरू हो गई। ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, काजोल की फिल्म ने पहले ही दिन अच्छा प्रदर्शन किया है। खबर लिखे जाने तक मूवी ने 3.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
'सितारे जमीन पर' फिल्म का पड़ा मां पर असर
काजोल की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मौजूद फिल्मों से टक्कर जरूर मिली है। संभावना थी कि फिल्म करीब 6 करोड़ तक कमा पाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया। इसके पीछे वजह आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म हो सकती है। फिलहाल आगामी दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कितने करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।