Entertainment Top 5 News 14 Jan: क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स के विनर की घोषणा कल, ऑस्कर के लिए जा सकती है 'हनु मैन'
Entertainment Top 5 News 14 January 2024 हॉलीवुड में अब अवॉर्ड्स सीजन का सिलसिला शुरू हो गया है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के बाद अब 29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का आयोजन होने वाला है। इन अवॉर्ड्स का आयोजन 15 जनवरी को होगा। वहीं इंडिया में इनका प्रसारण 16 जनवरी को सुबह होगा। इसके अलावा हनु मैन को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा एलान किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 14 January 2024: मनोरंजन जगत में कुछ न कुछ चलता ही रहता है। एक तरफ जहां हॉलीवुड में अवॉर्ड्स का सीजन शुरू हो गया है। अब 29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का आयोजन 15 जनवरी को होगा। इंडिया में इनका प्रसारण 16 जनवरी की सुबह से होगा। वहीं, दूसरी तरफ प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'हनु मैन' काफी पसंद की जा रही है। अब इसे लेकर एक बड़ा एलान किया गया है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 के विजेताओं की घोषणा कल
हॉलीवुड में अवॉर्ड्स का सीजन शुरू हो चुका है और 29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का आयोजन 15 जनवरी को होने जा रहा है। हालांकि, भारत में इनका प्रसारण 16 जनवरी की सुबह से होगा। दिसम्बर में इसके नॉमिनेशंस की घोषणा की गई थी, जिसमें रायन गोसलिंग और मार्गो रॉबी की फिल्म बार्बी ने बाजी मारते हुए 18 नॉमिनेशंस अपने नाम किये। वहीं, ओपेनहाइमर और पुअर थिंग्स को 13-13 नॉमिनेशंस मिले। अवॉर्ड्स शो से पहले बताते हैं, इसकी सभी जरूरी जानकारियां। यहां पढ़ें पूरी खबर...
विक्रम ने बताई मुकेश-महेश भट्ट के बीच अनबन की वजह
महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और मुकेश भट्ट मनोरंजन इंडस्ट्री में तीन फेमस हस्तियां हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने महेश और मुकेश भट्ट की अनबन के बारे में बात की है। महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के बीच चीजें हमेशा अच्छी नहीं रही हैं, क्योंकि उनके बीच लंबे समय से टकराव चल रहा है। अब विक्रम भट्ट ने इस बारे में बात कि और बताया कि वह महेश भट्ट के पक्ष में क्यों रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए जा सकती है 'हनु मैन'
डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की मायथोलॉजिकल आधारित फिल्म 'हनु मैन' काफी पसंद की जा रही है। मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई इस मूवी में एक्टर तेजा सज्जा की एक्टिंग की हर ओर तारीफ हो रही है। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई ये फिल्म स्ट्रॉन्ग स्टोरी लाइन, डायरेक्शन और एक्टर्स की जबरदस्त एक्टिंग को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है। इस बीच डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने 'हनु मैन' को लेकर बड़ी बात बताई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
'फाइटर' का नया पोस्टर जारी
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'फाइटर' को लेकर साइंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म रिलीज से बस कुछ दिनों की दूरी पर है। इस बीच मेकर्स ने ट्रेलर की डेट और टाइम की अनाउंसमेंट कर दी है, जो अब से 24 घंटों में रिलीज कर दिया जाएगा। वहीं, फिल्म से नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
एटली की आगामी फिल्म वीडी 18 की अनाउंसमेंट
शाह रुख खान स्टारर 'जवान' के बाद एक बार फिर एटली (Atlee) बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं। एटली की आगामी फिल्म 'वीडी 18' को लेकर जोर-शोर से चर्चा हो रही थी। आखिरकार मेकर्स ने इस फिल्म का एलान कर दिया है। मकर संक्रांति के मौके पर 'वीडी 18' की मुहूर्त पूजा का वीडियो शेयर किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।