Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VD 18: इंतजार खत्म! एटली ने अनाउंस की कीर्ति सुरेश-Varun Dhawan के साथ 'वीडी 18', मुहूर्त पूजा का वीडियो OUT

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 01:17 PM (IST)

    VD 18 एटली की आगामी फिल्म वीडी 18 की अनाउंसमेंट हो गई है। मकर संक्रांति के मौके पर मेकर्स ने फिल्म के मुहूर्त पूजा का वीडियो शेयर किया है। क्लिप में शूटिंग के कुछ बिहाइंड द सीन मोमेंट्स भी दिखाए गए हैं। फिल्म में वरुण धवन कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अहम भूमिका में हैं। देखिए फिल्म का मुहूर्त वीडियो।

    Hero Image
    वीडी 18 का मुहूर्त पूजा का वीडियो आया सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। VD 18: शाह रुख खान स्टारर 'जवान' के बाद एक बार फिर एटली (Atlee) बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं। एटली की आगामी फिल्म 'वीडी 18' को लेकर जोर-शोर से चर्चा हो रही थी। आखिरकार मेकर्स ने इस फिल्म का एलान कर दिया है। मकर संक्रांति के मौके पर 'वीडी 18' की मुहूर्त पूजा का वीडियो शेयर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 जनवरी 2024 को मेकर्स ने फैंस की ख्वाहिश पूरी करते हुए 'वीडी 18' की अनाउंसमेंट की और यूट्यूब चैनल पर फिल्म की मुहूर्त पूजा का वीडियो शेयर किया। क्लिप की खास बात ये थी कि इसमें फिल्म के कुछ BTS मोमेंट भी कैद थे। व

    यह भी पढ़ें- Varun Dhawan Injured: फिल्म 'वीडी 18' के सेट पर घायल हुए वरुण धवन, वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

    वीडी 18 का मुहूर्त वीडियो

    'वीडी 18' की शूटिंग से पहले मुंबई में शानदार तरीके से पूजा की गई थी। मकर संक्रांति के मौके पर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर 'वीडी 18' का मुहूर्त वीडियो शेयर किया है। पूजा के दौरान एटली से लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर और स्टार कास्ट मौजूद रही। वरुण धवन, कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। शूटिंग शुरू करने से पहले एटली समेत पूरी टीम ने भगवान का आशीर्वाद लिया। 

    मेकर्स द्वारा जारी वीडियो में सिर्फ मुहूर्त पूजा की झलक नहीं थी, बल्कि फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग भी दिखाई गई। BTS मोमेंट में कुछ इंटेंस एक्शन थे, जिसे एटली मॉनीटर कर रहे थे। वीडियो के आखिर में बताया गया कि फिल्म का टाइटल जल्द ही रिवील किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अभी जारी है। 

    वीडी 18 में दो अभिनेत्रियों का बॉलीवुड में डेब्यू

    'जवान' के बाद एक बार फिर एटली अपना दमखम दिखाएंगे, लेकिन बतौर डायरेक्टर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर बनकर। वह 'वीडी 18' को ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं। निर्देशन का जिम्मा तमिल डायरेक्टर कलीस के हाथों में है। पहली बार वरुण धवन, कीर्ति और वामिका के साथ स्क्रीन करेंगे। कीर्ति पहली बार हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं। वहीं, बिग स्क्रीन में वामिका का भी डेब्यू है।

    यह भी पढ़ें- Dulhania 3: तीसरी बार दूल्हा बनेंगे Varun Dhawan, जानें- कब आलिया भट्ट संग 'दुल्हनिया 3' की शूटिंग करेंगे शुरू