Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varun Dhawan Injured: फिल्म 'वीडी 18' के सेट पर घायल हुए वरुण धवन, वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

    Varun Dhawan Injured वरुण धवन (Varun Dhawan) फिल्म वीडी 18 की शूटिंग कर रहे हैं जिसके निर्देशक एटली है। एक्टर ने बताया है कि पैर पर चोट लग गई। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वीडी 18 सेट पर उनका दिन बेहद कठिन था क्योंकि उन्हें पैर में चोट लग गई।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 07 Sep 2023 05:19 PM (IST)
    Hero Image
    Varun Dhawan Injured, Varun Dhawan Film VD18 Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Varun Dhawan Injured: फिल्म सितारों को लेकर आए दिन खबर आती है कि वह फिल्म के सेट पर घायल हो गए। अब ऐसा की कुछ वरुण धवन  (Varun Dhawan) के साथ हुआ है। एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वीडी 18' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके निर्देशक एटली है। एक्टर ने बताया है कि पैर पर चोट लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के सेट पर घायल हुए वरुण धवन

    वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 'वीडी 18'  सेट पर उनका दिन बेहद कठिन था, क्योंकि उन्हें पैर में चोट लग गई। एक्टर ने वीडियो साझा करते हुए बताया "मुझे लगता है कि शूटिंग के दौरान मेरे पैर में चोट लग गई और मुझे नहीं पता चला कि आखिरकार मेरे पैर में कैसे चोट लगी, लेकिन अब मैं आइस थेरेपी कर रहा हूं।" 

    यह भी पढ़ें- Varun Dhawan Trolled: वरुण धवन ने शेयर की शर्टलेस फोटो, यूजर्स बोले- 'एक्टिंग पर भी ध्यान दे लो'

    एक्शन से भरपूर है वरुण की वीडी18

    बता दें,  एक्टर की वीडी18  एक्शन, ड्रामा से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म है।  फिल्म का निर्देशन तमिल फिल्म निर्माता कलीस करेंगे। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी भी नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 31 मई 2024 को रिलीज होगी। यह पहली बार है जब एटली और वरुण धवन एक साथ काम कर रहे हैं।

    एक्टर की आने वाली फिल्में

    वरुण धवन हाल ही में बवाल  में नजर आए थे। इस फिल्म में  जाहन्वी कपूर (Janhvi Kapoor)  नजर आई थी। फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। एक ओर दोनों एक्टर्स को उनकी परफॉर्मेंस के लिए तारीफ मिला था,  तो दूसरी तरफ इजराइल एम्बेसी ने इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई थी।

    इसका अलावा जल्द रणभूमि और इक्कीस में नजर आएंगे। इसके अलावा सामंथा रुथ प्रभु के साथ सिटाडेल के हिंदी वर्जन में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर भेड़िया 2 में भी नजर आएंगे। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- 'Bawaal' पर बवाल, वरुण-जाहन्वी की फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा, इजराइल एम्बेसी ने जताई आपत्ति