Varun Dhawan Trolled: वरुण धवन ने शेयर की शर्टलेस फोटो, यूजर्स बोले- 'एक्टिंग पर भी ध्यान दे लो'
Varun Dhawan Trolled Pics इंडस्ट्री के उभरते हुए कालाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें वरुण धवन का नाम भी शामिल होता है। इस बीच भेड़िया फिल्म एक्टर ने अपनी लेटेस्ट शर्टलेस फोटो शेयर की हैं। अब इन फोटो को लेकर वरुण को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही यूजर्स उनकी इन फोटो पर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं।
नई दिल्ली जेएनएन: Varun Dhawan Trolled For Latest Shirtless Pics: वरुण धवन का नाम हिंदी सिनेमा के उभरते हुए कलाकारों में शामिल होता है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म के जरिए इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले वरुण अब किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर वरुण धवन काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच एक्टर ने अपनी शर्टलेस तस्वीरों को शेयर किया है। आलम ये है कि अब इन फोटो को लेकर अभिनेता को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
इन फोटो की वजह से ट्रोल हुए वरुण धवन
मंगलवार को वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटो में एक्टर बीस्ट मोड में नजर आ रहे हैं, इन शर्टलेस तस्वीरों में वरुण की सॉलिड बॉडी और सिक्स पैक ऐब्स भी साफ नजर आ रहे है।
इन फोटो के कैप्शन में 'मैं तेरा हीरो' कलाकार ने लिखा है कि- ''कुछ BTS लेकिन अभी यह आकार नहीं है, लेकिन वहां पहुंच जाऊंगा।'' इस तरह से वरुण ने अपने फिटनेस गोल को लेकर इस कैप्शन में हिंट दिया है। लेकिन एक्टर की ये तस्वीरों कहीं न कहीं यूजर्स को पसंद नहीं आई हैं और उन्होंने अब वरुण को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
ट्रोर्ल्स के निशाने पर वरुण धवन
सिक्स पैक ऐब्स में वरुण धवन की इन फोटो को देखकर यूजर्स काफी नाखुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने एक्टर की इन फोटो पर कमेंट कर लिखा है कि- ''सिर्फ बॉडी होने से कुछ नहीं होता, एक्टिंग भी आनी चाहिए।'' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- ''एक्टर होकर भी आईफोन एक्स चला रहे हैं।''
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- ''कुछ खाया करो, अच्छा खासा चार्ज करते हो एक फिल्म के लिए , लेकिन फिर भी हड्डियां निकली हुईं है, खा पीकर मस्त रहो भाई।'' इस तरह से तमाम लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि आने वाले समय में वरुण फिल्म 'भेड़िया 2 और सिटाडेल' वेब सीरीज में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।