Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varun Dhawan ने वाइफ नताशा संग बीच पर सेलिब्रेट किया बर्थडे, शेयर की खास तस्वीरें

    Varun Dhawan Birthday वरुण धवन ने वाइफ नताशा और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की है। वरुण धवन बॉलीवुड इंडस्ट्री के उम्दा एक्टर्स में से एक हैं।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 24 Apr 2023 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    Varun Dhawan Wife Natasha Dalal, Varun Dhawan Birthday Celebration, Varun Dhawan Celebrates Birthday, Varun Birthday Post

    नई दिल्ली, जेएनएन।  Varun Dhawan Birthday: एक्टर वरुण धवन ने 24 अप्रैल को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस स्पेशल डे को एक्टर अपनी वाइफ नताशा और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन बर्थडे सेलिब्रेशन  

    एक्टर ने इंस्टाग्राम पर 6 तस्वीरें साझा की है। पहली फोटो में वह वाइफ नताशा दलाल के साथ केक कट करते नजर आ रहे है। सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बेस्ट क्रू के साथ बर्थडे। आपकी विशेज के लिए थैंक्यू। 36 की शुरुआत।' अभिनेता का जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था। वरुण धवन बॉलीवुड इंडस्ट्री के उम्दा एक्टर्स में से एक हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

    नताशा और वरुण की लव स्टोरी

    वरुण और नताशा एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। नताशा संग पढ़ते-पढ़ते कब वरुण अपनी दोस्त को दिल दे बैठे थे। कहा जाता है कि वरुण ने नताशा को जब-जब प्रपोज किया, तब-तब नताशा ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन एक्टर ने भी हार नहीं मानी। आखिरकार नताशा ने वरुण के प्यार को समझा और हां कह दी। सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया।  कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने जनवरी 2021 में अलीबाग में शादी की थी।

    एक्टर की आने वाली फिल्मों की लिस्ट

    बीते साल वरुण धवन भेड़िया में नजर आए थे। वहीं अब एक्टर जल्द बवाल , रणभूमि और इक्कीस में नजर आएंगे। इसके अलावा सामंथा रुथ प्रभु के साथ सिटाडेल के हिंदी वर्जन में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर भेड़िया 2 में भी नजर आएंगे। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका निभाएंगे। हालांकि, अभी फीमेल लीड का खुलासा नहीं किया गया है। अमर कौशिक फिल्म का निर्देशन करेंगे।