Move to Jagran APP

Critics Choice Awards 2024 के विजेताओं की घोषणा कल, नॉमिनेशंस में बार्बी और ओपेनहाइमर का जलवा

Critics Choice Awards 2024 साल 2023 में बॉर्बी ओपेनहाइमर और किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून फिल्मों का बोलबाला रहा। इन तीनों फिल्मों की दुनियाभर में चर्चा रही और अब अवॉर्ड समारोहों में भी इन फिल्मों का जलवा नजर आ रहा है। क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस इन तीन फिल्मों को ही मिले हैं। विजेताओं की घोषणा कल होगी।

By Jagran News Edited By: Manoj Vashisth Published: Sun, 14 Jan 2024 05:20 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jan 2024 05:20 PM (IST)
29th Critics Choice Awards 2024. Photo- X

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड में अवॉर्ड्स का सीजन शुरू हो चुका है और 29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का आयोजन 15 जनवरी को होने जा रहा है। हालांकि, भारत में इनका प्रसारण 16 जनवरी की सुबह से होगा।

loksabha election banner

दिसम्बर में इसके नॉमिनेशंस की घोषणा की गई थी, जिसमें रायन गोसलिंग और मार्गो रॉबी की फिल्म बार्बी ने बाजी मारते हुए 18 नॉमिनेशंस अपने नाम किये। वहीं, ओपेनहाइमर और पुअर थिंग्स को 13-13 नॉमिनेशंस मिले। अवॉर्ड्स शो से पहले बताते हैं, इसकी सभी जरूरी जानकारियां। 

कहां होगा अवॉर्ड समारोह?

29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका के सैंटा मोनिका में होगा। स्टैंड अप कॉमेडियन चेल्सिया हैंडलर समारोह की मेजबानी करेंगी। चेल्सिया लगातार दूसरी बार अवॉर्ड शो होस्ट कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Golden Globe Awards 2024 Winners- 5 कैटेगरी में Oppenheimer ने मारी बाजी, क्रिस्टोफर नोलन और किलियन मर्फी सम्मानित

कितने बजे शुरू होगा समारोह?

अवॉर्ड फंक्शन अमेरिका में द सीडब्ल्यू चैनल पर 14 जनवरी को शाम सात बजे से प्रसारित होना शुरू हो जाएंगे।  भारतीय समयानुसार 15 जनवरी को सुबह 5.30 बजे से प्रसारण शुरू होगा। फंक्शन में हॉलीवुड की नामी हस्तियों के शामिल होने की सम्भावना है। 

भारत में कहां देख सकते हैं अवॉर्ड शो?

देश में क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का सीधा प्रसारण सोमवार सुबह 5.30 बजे से लायंसगेट प्ले ऐप पर किया जाएगा। इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का सीधा प्रसारण भी इसी ऐप पर किया गया था और 16 जनवरी को एमी अवॉर्ड्स भी इसी ऐप पर सीधे प्रसारित किये जाएंगे।

अवॉर्ड शो में क्या होगा खास?

समारोह में इस बार लीजेंड्री निर्देशक जेम्स मैनगोल्ड इंडियाना जोंस के लीड एक्टर और दिग्गज अभिनेता हैरीसन फोर्ड को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान करेंगे। मार्गो रॉबी अपनी को-स्टार अमेरिका फेरेरा को सी-हर अवॉर्ड प्रदान करेंगी।

29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस:

बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में अमेरिकन फिक्शन, बार्बी, द कलर पर्पल, द होल्डओवर, किलर ऑफ द फ्लॉवर मून, मेस्ट्रो, ओपेनहाइमर, पास्ट लाइव्स, पुअर थिंग्स और सॉल्टबर्न नॉमिनेटेड हैं।

बेस्टर एक्टर कैटेगरी में ब्रैडली कूपर, लियोनार्डो डिकैपरियो, कोलमैन डोमिंगो, पॉल जियामाटी, किलियन मर्फी और जेफरी राइट नॉमिनेटेड हैं। बेस्ट एक्ट्रेस के लिए लिली लिली ग्लैडस्टोन, सैंड्रा हुलर, ग्रेटा ली, केरी मुलिगन, मार्गो रॉबी और एम्मा स्टोन नॉमिनेटेड हैं। नॉमिनेशंस की पूरी लिस्ट यहां पढ़ें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.