चुनौती बनते विदेश में पलते खालिस्तानी, पश्चिमी राष्ट्रों को विश्वास में लेकर खालिस्तान समर्थकों पर हो प्रहार

समस्या केवल यह नहीं है कि खालिस्तानी अतिवादियों को उदार पश्चिमी देशों में शरण मिल रही है बल्कि यह भी है कि वहां की सरकारें इस खतरे की अनदेखी करने में लगी हैं। इस पूरे फसाद की जड़ वही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ है।