Move to Jagran APP

Indian Railway News: आज से चलने लगीं ये 4 ट्रेनें, दिल्ली-यूपी और हरियाणा के यात्रियों को होगा फायदा, देखें- ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Indian Railway News उत्तर रेलवे काफी पहले ट्वीट कर 16 और 17 अप्रैल से चलने वालीं अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी कर चुका है। यहां पर बता दें कि इन ट्रेनों में सवार होने से पहले सभी यात्रियों के मास्क और तापमान की जांच की जाएगी।

By Jp YadavEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 11:36 AM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 07:24 AM (IST)
Indian Railway News: आज से चलने लगीं ये 4 ट्रेनें, दिल्ली-यूपी और हरियाणा के यात्रियों को होगा फायदा, देखें- ट्रेनों की पूरी लिस्ट
यात्री के दौरान किसी शख्स में यदि कोरोना के कोई लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत उसका टेस्ट करवाया जाएगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर के ट्रेन यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बृहस्पतिवार सुबह से कई और अनारक्षित ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा, 16 और 17 अप्रैल से और भी अनारक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगीं।वहीं, बृहस्पतिवार से चलने वाली अनारक्षित ट्रेन लोगों की राह आसान करने लगेंगी। उत्तर रेलवे काफी पहले ट्वीट कर 15, 16 और 17 अप्रैल से चलने वालीं अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी कर चुका है। यहां पर बता दें कि इन ट्रेनों में सवार होने से पहले सभी यात्रियों के मास्क और तापमान की जांच की जाएगी। यात्री के दौरान किसी शख्स में यदि कोरोना के कोई लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत उसका टेस्ट करवाया जाएगा।

loksabha election banner

15 अप्रैल से शुरू हुईं ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन संख्या – 04335 मुरादाबाद से गाजियाबाद (Train Number- 04335 Moradabad-Ghaziabad)
  • ट्रेन संख्या – 04336 गाजियाबाद से मुरादाबाद (Train Number -04336 Ghaziabad- Moradabad)
  • ट्रेन संख्या – 04334 नजीबाबाद से गजरौला (Train Number- 04334 Najibabad-Gajrola)
  • ट्रेन संख्या – 04333 गजरौला से नजीबाबाद (Train Number 04333 Gajrola- Najibabad)

16 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन संख्या – 04327 सीतापुर सीटी से कानपुर (Train Number- 04327 Sitapur City-Kanpur)
  • ट्रेन संख्या – 04330 शाहजहां पुर से सीतापुर सीटी (Train Number 04330 Shahjehanpur-Stapur City)

नोएडा-गाजियाबाद के लाखों वाहन चालक जरूर कर लें ये काम, वरना देना होगा 5500 रुपये फाइन

17 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन संख्या – 04328 कानपुर से सीतापुर सीटी (Train Number 04328 Kanpur-Sitapur City
  • ट्रेन संख्या – 04329 सीतापुर सीटी से- शाहजहां पुर (Train Number 04329 Sitapur City-Shahjehanpur)

ये भी पढ़ेंः Coronavirus: मेट्रो सिटी में रहने वालों को बुलाने लगे उनके परिजन, अब तो घर आ जा परदेशी, तेरी जन्मस्थली बुलावे रे

उत्तर रेलवे से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अनारक्षित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया है। ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों का किराया पैसेंजर ट्रेनों जैसा किफायती नहीं होगा, बल्कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह होगा। अनारक्षित ट्रेनों में सफर करने के लिए लोग स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर से टिकट ले सकेंगे। इसके अलावा, टिकट बुकिंग काउंटरों पर भीड़ रोकने और कोरोनो वायरस महामारी के इस समय शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए भी व्यवस्था है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro में सफर करने के दौरान 400 से ज्यादा यात्रियों पर लगा जुर्माना, आप भी न करें ये गलती

इसके अलावा, भारतीय रेलवे यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा देगा। वहीं, मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग करने पर यात्रियों का समय बचेगा और कोरोना संक्रमण के दौर में उन्हें रेलवे आरक्षण काउंटर पर आने की जहमत भी नहीं उठानी होगी। रेलवे अधिकारियों की मानें तो इन स्पेशव ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

  इसे भी पढ़ेंः Weekend Curfew in Delhi: शादी समारोह के लिए सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, मिलेगी छूट

Kisan Andolan: हकीकत के करीब आया संयुक्त किसान मोर्चा, जानिये- क्यों आम लोगों से मांगी माफी

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में एमएसपी से ज्यादा पर बिकी गेहूं की फसल, किसान हुए खुश

यहां देखें 5 अप्रैल से चलाई जा रहीं पैसेंजर ट्रेनों की पूरी सूची

  • ट्रेन संख्या – 04438 नई दिल्ली से पलवल (Train number - 04438 New Delhi to Palwal)
  • ट्रेन संख्या – 04439 पलवल से गाजियाबाद (Train number - 04439 Palwal to Ghaziabad)
  • ट्रेन संख्या – 04447 गाजियाबाद से नई दिल्ली (Train number - 04447 Ghaziabad to New Delhi)
  • ट्रेन संख्या – 04451 दिल्ली से पानीपत (Train number - 04451 Delhi to Panipat)
  • ट्रेन संख्या – 04453 नई दिल्ली से रोहतक (Train number - 04453 New Delhi to Rohtak)
  • ट्रेन संख्या – 04454 रोहतक से नई दिल्ली (Train number - 04454 Rohtak to New Delhi)
  • ट्रेन संख्या – 04450 पानीपत से नई दिल्ली (Train number - 04450 Panipat to New Delhi)
  • ट्रेन संख्या – 04449 नई दिल्ली से कुरुक्षेत्र (Train number - 04449 New Delhi to Kurukshetra)
  • ट्रेन संख्या – 04437 पलवल से शकुरबस्ती (Train number - 04437 Palwal to Shakurbasti)
  • ट्रेन संख्या – 04457 रोहतक से दिल्ली (Train number - 04457 Rohtak to Delhi)
  • ट्रेन संख्या – 04471 गाजियाबाद से पानीपत (Train number - 04471 Ghaziabad to Panipat)
  • ट्रेन संख्या – 04459 दिल्ली से सहारनपुर (Train number - 04459 Delhi to Saharanpur)
  • ट्रेन संख्या – 04460 सहारनपुर से दिल्ली (Train number - 04460 Saharanpur to Delhi)
  • ट्रेन संख्या – 04444 नई दिल्ली से गाजियाबाद (Train number - 04444 New Delhi to Ghaziabad)
  • ट्रेन संख्या – 04443 गाजियाबाद से नई दिल्ली (Train number - 04443 Ghaziabad to NewDelhi)
  • ट्रेन संख्या – 04435 रेवाड़ी से मेरठ कैंट (Train number - 04435 Rewari to Meerut Cantt)
  • ट्रेन संख्या – 04436 मेरठ कैंट से रेवाड़ी (Train number - 04436 Meerut Cantt to Rewari)
  • ट्रेन संख्या – 04441 गाजियाबाद से नई दिल्ली (Train number - 04441 Ghaziabad to New Delhi)
  • ट्रेन संख्या – 04446 शकुरबस्ती से पलवल (Train number - 04446 Shakurbasti to Palwal)
  • ट्रेन संख्या – 04445 पलवल से नई दिल्ली (Train number - 04445 Palwal to New Delhi)
  • ट्रेन संख्या – 04465 दिल्ली से शामली (Train number - 04465 Delhi to Shamli)
  • ट्रेन संख्या – 04446 शामली से दिल्ली (Train number - 04446 Shamli to Delhi)
  • ट्रेन संख्या – 04433 दिल्ली से रेवाड़ी (Train number - 04433 Delhi to Rewari)
  • ट्रेन संख्या– 04434 रेवाड़ी से दिल्ली (Train number - 04434 Rewari to Delhi)
  • ट्रेन संख्या – 04432 जखल से दिल्ली (Train number - 04432 Jakhal to Delhi)
  • ट्रेन संख्या – 04431 दिल्ली से जखल (Train number - 04431 Delhi to Jakhal)
  • ट्रेन संख्या – 04461 दिल्ली से रोहतक (Train number - 04461 Delhi to Rohtak)
  • ट्रेन संख्या – 04462 रोहतक से दिल्ली (Train number - 04462 Rohtak to Delhi)
  • ट्रेन संख्या – 04456 रोहतक से दिल्ली (Train number - 04456 Rohtak to Delhi)
  • ट्रेन संख्या – 04455 न्यू दिल्ली से गाजियाबाद (Train number - 04455 New Delhi to Ghaziabad)
  • ट्रेन संख्या – 04470 दिल्ली से रेवाड़ी (Train number - 04470 Delhi to Rewari)
  • ट्रेन संख्या – 04430 सहारनपुर-शामली-दिल्ली (Train number - 04430 Saharanpur-Shamli-Delhi)
  • ट्रेन संख्या – 04429 दिल्ली-शामली-सहारनपुर (Train number - 04429 Delhi-Shamli-Saharanpur)
  • ट्रेन संख्या – 04452 कुरुक्षेत्र से दिल्ली (Train number - 04452 Kurukshetra to Delhi)

ये भी पढ़ें-फिल्म अभिनेता राजेश खट्टर कोरोना पॉजिटिव, गाजियाबाद के अस्पताल में चल रहा है इलाज

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को थी काला झंडा दिखाने की तैयारी, भारतीय किसान यूनियन के नेता हिरासत में

Noida Metro Service News: क्या नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो में होगा बदलाव?

400 साल बाद परदेस से लौटे कान्हा पर होगा अध्ययन, जानिये- अमेरिका और इंग्लैंड से कनेक्शन

ये भी पढ़ेंः बाबा साहेब डिजिटल कला महोत्सवः आप भी घर बैठे आसानी से जीत सकते हैं 75 हजार रुपये इनाम, जानिए तरीका

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के लाखों वाहन चालकों को मिली राहत, शुरू हुए केजीपी-केएमपी के टोल

Delhi Metro Service News: डीएमआरसी ने अपने कई मेट्रो स्टेशन किए बंद, जानिए क्या है पूरा मामला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.