Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में अगले हफ्ते आएगी 15,000 फ्लैट की योजना, जानिये- आवदेन और भुगतान से जुड़ी पूरी डिटेल

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 11:08 PM (IST)

    DDA Flats Scheme 2021 दिल्ली विकास प्राधिकरण की इस आवासीय योजना में करीब 15500 फ्लैट शामिल होंगे। फ्लैट एचआइजी एमआइजी एलआइजी एवं इब्ल्यूएस सभी श्रेणियों के होंगे। आवेदन करने के लिए लगभग दो माह का समय मिलेगा।

    Hero Image
    DDA Flats 2021: दिल्ली में अगले सप्ताह आएगी 15,000 फ्लैट की योजना, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

    नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नई आवासीय योजना 20 से 22 दिसंबर के बीच लांच की जाएगी। योजना के ब्रोशर (विवरणिका) के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। योजना में 15 हजार नहीं बल्कि करीब 15,500 फ्लैट शामिल होंगे। फ्लैट एचआइजी, एमआइजी, एलआइजी एवं इब्ल्यूएस सभी श्रेणियों के होंगे। आवेदन करने के लिए लगभग दो माह का समय मिलेगा। गौरतलब है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीए बोर्ड की बैठक में इस योजना को पिछले माह ही स्वीकृति मिल चुकी है। योजना के सभी फ्लैट पूर्ववर्ती योजनाओं में लौटाए गए हैं जो द्वारका, नरेला, रोहिणी व जसोला में बने हुए हैं। हालांकि बोर्ड बैठक में 15 हजार फ्लैटों का प्रस्ताव था, जबकि अब संख्या थोड़ी बढ़ गई है। इन फ्लैटों को जिन खामियों के कारण पूर्व में लौटाया गया था, उन्हें तो दुरुस्त कर ही दिया गया है, इनकी दरें भी पुरानी ही रखी जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी आवासीय योजना पूर्णतया आनलाइन ही होगी। योजना की एक खास बात यह भी है कि इसको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना से सीधे जोड़ा गया है, ऐसे में उपभोक्ता इसका भी लाभ उठा सकते हैं। केवल कब्जा प्रपत्र हस्तांतरण के लिए ही आवंटी को डीडीए कार्यालय आना होगा।

    आवेदन के लिए शर्तें

    आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।-आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर से ज्यादा का प्लाट या फ्लैट नहीं होना चाहिए।-ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैटों के लिए आवेदनकर्ता की आय तीन लाख तक और परिवार की आय 10 लाख रुपये से ज्यादा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।-

    यह भी पढ़ेंः क्या यूपी में आम आदमी पार्टी का समाजवादी पार्टी से होगा गठबंधन? मनीष सिसोदिया ने दिया ये जवाब

    ऐसे कर सकेंगे आवेदन

    डीडीए वेबसाइट पर आवास योजना के विकल्प पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें आवेदनकर्ता को नाम, मोबाइल नंबर, पता समेत अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आवेदक का अकाउंट खुल जाएगा, जिसके बाद वह इस नई आवासीय योजना में आवेदन कर सकेगा। इसके बाद आनलाइन लाटरी के जरिये आवासीय योजना के फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा।

    जानें- सही रणनीति के साथ आगामी जेईई मेन की तैयारी के लिए विशेषज्ञ के उपयोगी टिप्‍स

    तस्वीरों में देखिए सड़क का प्रदर्शनकारियों ने कैसा बना रखा था हाल, रोड साफ करने में पुलिस के छूट रहे पसीने

    वीएस यादव (आयुक्त आवास, डीडीए) ने बताया कि नई आवासीय योजना के हर पहलू की जानकारी वाला ब्रोशर तैयार हो रहा है। योजना चूंकि पूरी तरह आन- लाइन है तो इसके लिए डीडीए की वेबसाइट पर आवेदन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया का साफ्टवेयर भी अपलोड किया जाना है। एक बार ट्रायल भी किया जाएगा। योजना की शुरुआत की अनुमानित तिथि 20 है, लेकिन 21 या 22 तक लांच कर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः 5 घंटे डांस कराने के बाद डालने लगा बुरी नजर तो तीसरी मंजिल से कूद गई डांसर, हैवानियत से बचने को दे दी जान

    ये भी पढ़ें- यूपी गेट के 'आवारा' को मेरठ में मिला ठिकाना, पढ़ें- रविंद्र दौरालिया और भूरा टाइगर के अनोखे रिश्ते के बारे में

    ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: राकेश टिकैत ने फिर किया एक पोस्टर जारी, जानें क्या है इसकी खासियत

    ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए वरमाला के मंच पर दूल्हा-दुल्हन ने एक ही पिस्टल से किस तरह से की फायरिंग, लोग रह गए हक्के बक्के