Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 घंटे डांस कराने के बाद डालने लगा बुरी नजर तो तीसरी मंजिल से कूद गई डांसर, हैवानियत से बचने को दे दी जान

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 09:17 AM (IST)

    राजधानी दिल्ली में मनचले बियर बार मालिक व उसके दोस्तों से बचने के लिए एक प्रोफेशनल डांसर ने बियर बार की छत से कूदकर जान दे दी। मृतक डांसर की पहचान बुध विहार निवासी राखी के रूप में हुई है।

    Hero Image
    डांसर राखी उर्फ तान्या की फाइल फोटोः जागरण

    नई दिल्ली [सोनू राणा]। मनचले मालिक व उसके दोस्तों से बचने के लिए प्रोफेशनल डांसर ने बियर बार की छत से कूदकर जान दे दी। मृतक डांसर की पहचान बुध विहार निवासी राखी के रूप में हुई है। डांसर की बहन की शिकायत पर पुलिस ने बार मालिक विजय और उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रोहिणी सेक्टर नौ के नार्थ एक्स माल स्थित बियर बार (मास्टर द पार्टी हाल) शनिवार की रात निजी पार्टी थी। इसमें बुध विहार निवासी प्रोफेशनल डांसर निशा और उनकी छोटी बहन राखी उर्फ तान्या डांस करने के लिए गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी शिकायत में निशा ने बताया कि बियर बार के मालिक विजय ने करीब पांच घंटे तक दोनों से पार्टी में डांस करवाया। इसके बाद रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे दोनों घर जाने लगीं। इस दौरान बार मालिक विजय और उसके दोस्तों ने राखी को रोककर फिर डांस करने के लिए कहा, राखी ने मना किया तो उन्होंने मारपीट करते हुए जबरदस्ती शुरू कर दी। राखी ने जब वहां से भागना चाहा तो सभी ने घेरकर अभद्रता शुरू कर दी।

    इससे परेशान होकर राखी ने बार की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। इसके बाद आनन-फानन में आरोपित घायल राखी, निशा और एक अन्य डांसर को अंबेडकर अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल में डाक्टरों ने राखी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस बार मालिक से पूछताछ कर रही है। साथ ही बार के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

    शाम ढलते ही शुरू हो जाती हैं निजी पार्टियां

    प्रशांत विहार इलाके में कई बार ऐसे हैं, जिनमें शाम ढलते ही निजी पार्टी शुरू हो जाती है। इसमें बार डांसर आती हैं, जो देर रात तक डांस करती हैं। इन लड़कियों पर शराब के नशे में धुत्त लोग हजारों रुपये लुटाते हैं। इससे बार मालिकों को मोटी कमाई होती है। सूत्रों की मानें तो यह बार बिना लाइसेंस के चल रहे हैं।

    जानें- सही रणनीति के साथ आगामी जेईई मेन की तैयारी के लिए विशेषज्ञ के उपयोगी टिप्‍स