VIDEO: देखिए वरमाला के मंच पर दूल्हा-दुल्हन ने एक ही पिस्टल से किस तरह से की फायरिंग, लोग रह गए हक्के बक्के
आए दिन ऐसी कोई न कोई घटना सुनने को मिल ही जाती है कि हर्ष फायरिंग के दौरान अमूक स्थान पर हादसा हो गया। मालूम हो कि हर्ष फायरिंग के दौरान कई जगहों पर लोगों के घायल होने तक की खबरें आती रही हैं।

नई दिल्ली/गाजियाबाद, आनलाइन डेस्क। शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग करने को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य जगहों पर इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है मगर उसके बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। आए दिन ऐसी कोई न कोई घटना सुनने को मिल ही जाती है कि हर्ष फायरिंग के दौरान अमूक स्थान पर हादसा हो गया। मालूम हो कि हर्ष फायरिंग के दौरान कई जगहों पर लोगों के घायल होने तक की खबरें आती रही हैं। कुछ जगहों पर तो इस दौरान मौत की भी खबरें सामने आ चुकी हैं।
अभी तक ऐसा ही देखने सुनने में आता था कि लड़के के रिश्तेदार खुशी की वजह से इस तरह से फायरिंग करते थे। कई जगहों पर तो अपने को खास और कुछ अलग अंदाजा का दिखाने के लिए इस तरह से फायरिंग की जाती थी। मगर जब मामला पुलिस में पहुंचने लगा और कार्यवाही की जाने लगी तो कुछ हद तक इस पर रोक लगी मगर अभी भी गाहे-बगाहे ऐसे मामले सामने आते ही रहते हैं।
गाजियाबाद कोतवाली घंटाघर इलाके से दूल्हा दुल्हन का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल, मैरिज होम में शादी समारोह में की गई फायरिंग, पुलिस मामले की जांच में जुटी.@JagranNews, @ghaziabadpolice, #firinginmarriage, #firing pic.twitter.com/gcOJYeQoUr
— Vinay K Tiwari (@Vinay_Journalis) December 14, 2021
अब हर्ष फायरिंग का एकदम ताजा मामला गाजियाबाद से प्रकाश में आया है। यहां दूल्हे या दुल्हन के किसी रिश्तेदार ने हर्ष फायरिंग नहीं की बल्कि दूल्हा और दुल्हन ने मंच से एक ही पिस्टल से हवा में फायरिंग करके वहां मौजूद सभी को चौंका दिया। मात्र 11 सेकंड का ये वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में दिखता है कि दूल्हा-दुल्हन के साथ स्टेज पर खड़ा है, उसके हाथ में पिस्टल है। तभी कोई शख्स आकर उसे सामने आने को कहता है उसके बाद दूल्हा पिस्टल ऊपर की ओर करता है।
लड़की भी हाथ उठाकर लड़के के हाथ को पकड़ लेती है, फिर लड़का तीन फायर करता है, फायर करने के बाद वो पिस्टल नीचे करता है और पास ही मौजूद किसी अन्य शख्स को उसे पकड़ा देता है। ये पूरा मामला गाजियाबाद कोतवाली घंटाघर इलाके में एक मैरिज होम का बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले की जानकारी पुलिस को हो चुकी है वो इसकी जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।