दिल्ली में वाहन चोरों का 'आतंक', पुलिस ने चार दिनों में 9 को किया गिरफ्तार, पल भर में कार-बाइक चुराने में हैं माहिर
पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी के नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 11 चोरी की स्कूटी और 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। ये गिरफ्तारियां ख्याला कीर्ति नगर तिलक नगर हरि नगर राजौरी गार्डन और इंद्रपुरी में हुईं। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य मामलों को सुलझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने चोरी के कई मामले उजागर किए हैं।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वाहन चोरी के नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 11 चोरी की स्कूटी और चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों में कई ऐसे आरोपित शामिल हैं, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं।
15 चोरी के मामले सुलझाए गए
पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विचित्र वीर (आईपीएस) के नेतृत्व में यह कार्रवाई विभिन्न थाना क्षेत्र जिनमें ख्याला, कीर्ति नगर, तिलक नगर, हरि नगर, राजौरी गार्डन और इंद्रपुरी में की गई। इस कार्रवाई से तिलक नगर, जनकपुरी, कीर्ति नगर, उत्तम नगर, सागरपुर, मायापुरी, ख्याला, हरि नगर और सराय रोहिल्ला थानों के 15 चोरी के मामले सुलझाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पुलिस का चोरों पर बड़ा एक्शन, तीन गिरफ्तार; चोरी की नौ बाइक बरामद
भागने की कोशिश में पकड़ा गया जूडी
9 जुलाई को ख्याला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रघुबीर नगर में एक संदिग्ध स्कूटी सवार को पकड़ा।
आरोपित 30 वर्षीय धमेंदर जूडी उर्फ झूडी पुलिय को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा मगर पुलिस ने उसे धर दबोचा।
उस पर पहले से ही 13 आपराधिक मामले हैं। छानबीन में पता चला कि स्कूटी तिलक नगर थानाक्षेत्र से चोरी हुई थी।
पूछताछ में उसने एक चोरी की मोटरसाइकिल के बारे में भी जानकारी दी, जिसे बाद में बरामद किया गया।
कीर्तिनगर में टैटू से पकड़ा गया जसप्रीत
8 जुलाई को कीर्तिनगर थाना पुलिस को स्कूटी चोरी की शिकायत मिली। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध की बांह पर टैटू दिखाई दिया। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी और टैटू के आधार पर पुलिस ने जसप्रीत को गिरफ्तार किया, जो सात आपराधिक मामलों में आरोपित है। उसकी निशानदेही पर चोरी की स्कूटी बरामद की गई।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, दबोचे गए 7 शातिर; पिस्टल-मोबाइल और चोरी की 4 बाइक बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
10 जुलाई को तिलक नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंकित शर्मा को एक चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा, जिसपर पांच मामलों में शामिल होने का आरोप है। उसी दिन तिलक विहार पुलिस पिकेट ने रोहित उर्फ गोली को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। इसकी निशानदेही पर दो और चोरी की स्कूटी बरामद की गईं।
हरि नगर में दो गिरफ्तार
10 जुलाई को हरि नगर थाना पुलिस पिकेट ने दो अलग-अलग घटनाओं में मोहम्मद साहिल और भरत उर्फ करण को गिरफ्तार किया।
साहिल, जो 4 मामलों में आरोपित है, को सागरपुर से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। वहीं, भरत तीन मामलों में आरोपित है। उसको मायापुरी से चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें- पलक झपकते ही चुरा लेते थे वाहन, गाजियाबाद से दिल्ली आकर करते थे वारदात; पुलिस के हत्थे चढ़े 2 बदमाश
ख्याला में गुरमीत सिंह गिरफ्तारी
10 जुलाई 2025 को, ख्याला पुलिस ने गुरमीत सिंह उर्फ टेलरको एक चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा। यह आठ मामलों में आरोपित है और हाल ही में 18 जून 2025 को जमानत पर रिहा हुआ था।
राजौरी गार्डन में कार्तिक गिरफ्तार
10 जुलाई को राजौरी गार्डन पुलिस ने कार्तिक को एक चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा, जो सात मामलों में आरोपित है। उसकी निशानदेही पर एक और चोरी की स्कूटी बरामद की गई।
इंद्रपुरी में पकड़ा गया देवा
10 जुलाई की रात को इंद्रपुरी थाना पुलिस ने देव कुमार उर्फ देवा को एक चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। इस पर 16 आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। उसकी निशानदेही पर एक और स्कूटी बरामद की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।