दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, दबोचे गए 7 शातिर; पिस्टल-मोबाइल और चोरी की 4 बाइक बरामद
बाहरी दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरों और झपटमारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिलें मोबाइल फोन और एक पिस्तौल बरामद की हैं। ये गिरफ्तारियां गश्त सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर की गईं। आरोपियों पर कई मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस ने वाहन चोर व झपटमारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए नाबालिग समेत सात आरोपितों को पकड़ा है। आरोपितों से चार चोरी की बाइक, तीन मोबाइल फोन और एक पिस्टल समेत अन्य सामान बरामद किए हैं। सभी आरोपी तीन अलग-अलग घटनाओं में शामिल थे।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। तभी एक एक बाइक पर सवार को पकड़ा। जिसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ। जांच करने पर पता चला कि बाइक अलीपुर क्षेत्र से चोरी की गई थी। आरोपित की पहचान आनंद मोहन उर्फ गंजा के रूप में हुई। जो समयपुर बादली थाने का कुख्यात अपराधी है।
वहीं, एक अन्य मामले में टीम ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज और विभिन्न मामलों के पीड़ितों के बयानों का विश्लेषण करने के बाद, तीन से चार संदिग्धों की पहचान की, जिन्होंने झपटमारी, चोरी और वाहन चुराकर आसपास के क्षेत्र में उत्पात मचा रखा था।
इस दौरान टीम ने जीटीके रोड के पास चोरी की बाइक चला रहे दो संदिग्धों को रोककर पकड़ लिया। इनके पास से एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस को सिरसपुर ले गए, जहां उनके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से चोरी की बाइक और एक छीना हुआ फोन बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान सोनू उर्फ गंजा उर्फ भरत के रूप में हुई, जो चोरी और झपटमारी के पांच मामलों में शामिल रहा है। दूसरे आरोपित की पहचान मोहित उर्फ मंटोला के रूप में हुई, जो झपटमारी और चोरी के सा मामलों में शामिल पाया गया है। गिरफ्तार इसके अन्य दोस्त अमित उर्फ चेला पहले भी शस्त्र अधिनियम और डकैती के तीन मामलों में शामिल पाया गया। चौथे की पहचान नाबालिग के रूप में हुई।
वहीं, आठ जुलाई की सुबह, राणा पार्क के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना मिली। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया। मानव खुफिया जानकारी जुटाने के बाद मोटरसाइकिल चला रहे आरोपितों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। आरोपित की पहचान नितिन दूसरे की पहचान अर्जुन और राजबीर के रूप में हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।