Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलक झपकते ही चुरा लेते थे वाहन, गाजियाबाद से दिल्ली आकर करते थे वारदात; पुलिस के हत्थे चढ़े 2 बदमाश

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:34 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गाजियाबाद से आकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की दो मारुति सुजुकी ईको कार एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है। आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    गाजियाबाद से बाहरी दिल्ली में आकर वाहनों की चोरी करते थे। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी-उत्तरी जिला एएटीएस की टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो गाजियाबाद से आकर शाहबाद डेरी इलाके में वाहनों की चोरी करते थे। फिर इन वाहनों को बेच देते थे।

    बताया गया कि टीम गुप्त सूचना के आधार पर शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो मारुति सुजुकी ईको कार, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की है।

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि नौ जुलाई की देर रात गुप्त सूचना मिली कि लोनी गाजियाबाद के रहने वाले दो वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल पर शाहबाद डेरी क्षेत्र में कोई अपराध करने और वाहन चोरी करने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएटीएस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में आरोपितों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी निगरानी के माध्यम से दो शख्स अजय उर्फ वीरेंद्र और अमन उर्फ पवन को एक चोरी की बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया।

    वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उन्होंने तीन अन्य वाहन भी चुराए हैं, जिनमें दो मारुति सुजुकी ईको और एक टीवीएस स्कूटी शामिल हैं। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी के सभी वाहन बरामद कर लिए गए। आरोपित अजय उर्फ वीरेंद्र पर 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। अमन उर्फ पवन पर तीन आपराधिक मामले दर्ज है।