Delhi Crime: वाहन चोरी करने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने दबोचा, इको वैन और कार के टायर बरामद
दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जमील और हसरत अली के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से चोरी में इस्तेमाल एक इको वैन और कार के टायर बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि हसरत अली पर पहले से ही कई वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं और वे चोरी के वाहनों के पुर्जे बेचते थे।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। विकासपुरी थाना पुलिस ने बुजुर्ग पिता की मदद से वाहन चोरी के आरोपित को पिता के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित पिता का नाम जमील और इसके बेटे का नाम हसरत अली है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक मारुति इको वैन और चोरी की गई कार के चार टायर बरामद किए हैं। पुलिस अब चोरी किए गए वाहन के पुर्जों की बरामदगी के प्रयास कर रही है। मामले की छानबीन जारी है।
पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि दो जुलाई को विकासपुरी थाने में एक कार चोरी होने की शिकायत मिली थी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल और भागने के संभावित रास्तों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में बदमाश कैद हो गए थे। इनकी पहचान के लिए पुलिस ने अपने सूत्रों को सक्रिय किया।
13 जुलाई को दोनों के उत्तम नगर में मौजूदगी का पता चला
फुटेज के जरिए आरोपितों की पहचान हसरत अली उर्फ गुड्डू और मो. जमील के रूप में हुई। पुलिस ने उनपर निगरानी बढ़ाई। सूत्रों से पुलिस को 13 जुलाई को दोनों के उत्तम नगर में मौजूदगी का पता चला। जहां से पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल इको वैन और कार के चार टायर बरामद कर लिए।
पहले भी अपने पिता के साथ वारदात को अंजाम दे चुका
छानबीन में पता चला कि हसरत अली पर एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं, जबकि जमील पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं। हसरत अली ने पूछताछ में बताया कि विकासपुरी में अपने पिता के साथ वारदात को अंजाम दिया था। वह पहले भी अपने पिता के साथ वारदात को अंजाम दे चुका है। वह वाहनों की चोरी करने के बाद उसको काटकर उसके पुर्जे को बाजार में बेच देते हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर आपराधिक रिकार्ड का पता लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।