दिल्ली में ठग गिरोह का भंडाफोड़, मनोरंजन बैंक के नोटों से की 40 लाख की ठगी; 4 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नकदी बदलने के बहाने लोगों से ठगी करते थे। इस गिरोह ने सीआर पार्क इलाके में एक व्यक्ति से 40 लाख रुपये ठगे और उन्हें मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया के नकली नोट दिए। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से नकली नोट कैश काउंटिंग मशीन और नकदी बरामद की।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने नकदी बदलने के बहाने लोगों से ठगी करने वाले एक ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह ने सीआर पार्क थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से 40 लाख रुपये की ठगी कर उन्हें मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया के नकली नोट थमा दिए थे।
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों निखिल, प्रिंस पाल, परवेज और असगर खान उर्फ अख्तर खान उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने सीआर पार्क थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने संपत्ति खरीदने के लिए 40 लाख जुटाए थे।
4 जुलाई को कुछ लोग उसे मिले, जो खुद को कैश एक्सचेंजर बता रहे थे। एक फ्लैट में ले जाकर नोट गिनने की मशीन से नकद दिखाया और भरोसे में लेकर बैंक ट्रांसफर करा लिया। बाद में जब बैग खोला तो उसमें मनोरंजन बैंक के नकली नोट थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह पहले फ्लैट किराए पर लेकर नकली नोटों की व्यवस्था करता था और असली नोटों को दिखाकर विश्वास दिलाता था। पुलिस ने आरोपितों से 1.25 करोड़ रुपये के नकली नोट, कैश काउंटिंग मशीन, 7.5 लाख नकद, 4.5 लाख बैंक खाते में फ्रीज और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपित इसी तरह की ठगी की तीन वारदात कर चुके हैं। पुलिस उनकी जांच कर रही है। सभी आरोपितों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।