Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें : बारिश का कहर, चांदी की करें जांच, CBSE परीक्षा में सेंटर्स पर सख्ती और...
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हुआ जिससे यातायात बाधित रहा। कालकाजी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी बेटी घायल हो गई। 1 सितंबर से चांदी के गहनों के लिए एचयूआईडी कोड जारी होगा। सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है। जन्माष्टमी पर मथुरा वाराणसी झांसी के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लिए बृहस्पतिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। देश की राजधानी में सुबह के समय हुई जोरदार बारिश ने मौसम तो सुहाना कर दिया मगर जाम से जूझने के लिये हर किसी को मजबूर कर दिया। वहीं, सोने के बाद अब चांदी के गहनों की गुणवत्ता जांचने के लिए 1 सितंबर से छह अंकों का एचयूआईडी कोड जारी किया जाएगा। इस बीच कालकाजी में बारिश के चलते एक पर पुराना पेड़ गिरने से पिता-पुत्री घायल हो गए। इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। पढ़ें दिल्ली-एनसीआर की ऐसी ही 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें जिन्हें जानना जरूरी है...
Delhi Rains: दिल्ली में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, तस्वीरों में देखें हाल
Delhi Waterlogging दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है। (पढ़ें विस्तार से...)
कालकाजी में बारिश के चलते बाइक-कार पर गिरा पेड़; पिता की मौत, बेटी घायल
दिल्ली के कालकाजी इलाके में गुरुवार सुबह बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। परास चौक के पास सड़क किनारे खड़ा एक पुराना नीम का पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में एक बाइक सवार पिता-पुत्री आ गए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाया और घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया जहां पिता की मौत हो गई। (पढ़ें विस्तार से...)
एक सितंबर से सोने की तरह ही अब जांच सकेंगे चांदी की क्वालिटी
सोने के बाद अब चांदी के गहनों की गुणवत्ता जांचने के लिए 1 सितंबर से छह अंकों का एचयूआईडी कोड जारी किया जाएगा। दिल्ली के ज्वेलर्स तैयार हैं और बीआइएस प्रशिक्षण शिविर लगाएगा। इससे चांदी की खरीद में गड़बड़ी कम होगी और शुद्धता की जांच बीआईएस एप से हो सकेगी। चांदी के हॉलमार्क के लिए 18414 ज्वेलर्स ने पंजीकरण कराया है। (पढ़ें विस्तार से...)
CBSE की नई Frisking Policy में एग्जाम सेंटर पर भी होगा एक्शन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधनों के इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है। 2025-26 सत्र से परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी ली जाएगी और स्मार्ट उपकरणों पर प्रतिबंध होगा। शहरी समन्वयकों को निरीक्षण के विशेष अधिकार मिलेंगे और प्रश्नपत्रों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा। नकल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (पढ़ें विस्तार से...)
मनोहर लाल खट्टर बोले- विभाजन के बाद हिंदुओं पर था धर्म बदलने का दबाव
फरीदाबाद के सेक्टर-12 में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए। खट्टर ने विभाजन के दौरान अपने पुरखों के अनुभवों को साझा किया जिससे लोग भावुक हो गए। (पढ़ें विस्तार से...)
जन्माष्टमी पर मथुरा, वाराणसी, झांसी के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें
जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली से मथुरा-वृंदावन और खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। दिल्ली से मथुरा वाराणसी समेत अन्य शहरों के लिए सात स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी को ग्वालियर तक बढ़ाया गया है। (पढ़ें विस्तार से...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।