Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Rains: दिल्ली में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, जानिए कहां कितनी हुई वर्षा; तस्वीरों में देखें NCR का हाल

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 12:49 PM (IST)

    Delhi Waterlogging दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है।

    Hero Image
    शास्त्री पार्क में बारिश से सड़क पानी में डूब गई। फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। इस साल राजधानी दिल्ली में सावन का महीना तो सावन जैसा रहा ही, भादो में भी बादल खूब बरस रहे हैं। कमोबेश हर रोज ही हल्की से तेज बारिश हो रही है।

    दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश से विभिन्न इलाकों में सड़कों पर जलभराव होने से वाहनों के पहिए थम गए। इससे सुबह समय से स्कूल-कॉलेज और दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी में अल सुबह से हो रही बारिश से सदर बाजार हुआ जलभराव। 

    लगातार वर्षा के बाद किराड़ी क्षेत्र की कई कॉलोनी पानी में डूब गईं। निठारी, शर्मा कॉलोनी, 70 फुटा रोड, रामा विहार समेत कई जगहों पर दो से लेकर तीन फीट तक पानी जमा हो गया। बड़ी संख्या में घरों में पानी घुस गया। अधिकांश रास्ते पानी में डूबने की वजह से आवाजाही प्रभावित रही। सड़क पर पानी के अत्यधिक जमाव के कारण लोगों के वाहन बीच रास्ते बंद हो गए।

    सदर बाजार में दुकानों में भी भरा पानी।

    मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पूरे दिन बादल छाए रहने और गर्जन वाले बादल बनने सहित और बारिश के आसार हैं। वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से नीचे या उसके आसपास ही रहेगा। 

    तामपान गिरने से उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके अलावा आईएमडी ने शुक्रवार यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में बारिश से जलभराव हो गया।

    दिल्ली में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के बाहर सड़क पर भरा पानी।

    बृहस्पतिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। बारिश सुबह साढ़े 8 बजे तक 13.1 मिमी रिकॉर्ड की गई है। आयानगर में सर्वाधिक 57.4 और पालम में 49.4 मिमी दर्ज की गई है।

    यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR में भारी बारिश, IMD के अलर्ट से टेंशन में लोग, जलभराव-जाम से मचा हाहाकार

    यह भी पढ़ें- Delhi Waterlogging: कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल में क्यों भर जाता है पानी? प्रवेश वर्मा ने बताई वजह

    नोएडा के सेक्टर-62 में लेबर चौक के पास हुए जलभराव के बीच जाते वाहन चालक।

    गुरुग्राम में तेज बारिश के बाद बसई रोड झील में तब्दील हुई।

    गुरुग्राम में वर्षा के बाद सेक्टर 9 क्षेत्र में हुआ भारी जलभराव।

    फरीदाबाद सुबह से हो रही वर्षा के कारण हाईवे पर जल भराव के कारण लगा लंबा जाम

    रेवाड़ी में बारिश से अपना बाजार की सड़क पर भरे पानी के बीच से निकलते राहगीर व वाहन चालक

    दिल्ली में कहां कितनी हुई बारिश?

    मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा साफ

    दूसरी तरफ मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार अच्छी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 9 दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 110 दर्ज किया गया। इसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।

    एनसीआर के शहरों का एक्यूआई भी कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में ही बना हुआ है। बारिश की वजह से हाल फिलहाल इसमें वृद्धि होने की संभावना भी नहीं लग रही।