Delhi Waterlogging: कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल में क्यों भर जाता है पानी? प्रवेश वर्मा ने बताई वजह
दिल्ली के कनॉट प्लेस में बारिश के कारण जलभराव की समस्या बढ़ गई है जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने इलाके का दौरा किया और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। समस्या की मुख्य वजह 100 साल पुराना ड्रेनेज सिस्टम है। फिलहाल पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं और स्थायी समाधान के लिए अध्ययन किया जा रहा है।

फोटोः11 से 13
- लोकनिर्माण विभाग के मंत्री और स्थानीय विधायक प्रवेश वर्मा ने किया जमीनी निरीक्षण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में मानसून की वर्षा के दौरान कनॉट प्लेस का आउट सर्किल काके द होटल के पास जलभराव का नया स्थान बन गया है। आलम यह है कि दुकानों के अंदर तक पानी घुसने लगा है और व्यापारियों का नुकसान तक हो रहा है।
इसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री और स्थानीय विधायक प्रवेश वर्मा ने जलभराव के स्थान का जमीनी निरीक्षण किया। इस दौरान वर्मा ने अधिकारियों से जलभराव की समस्या को समझा। साथ ही समस्या के समाधान के लिए निर्देश भी दिए। जलभराव की समस्या के लिए फिलहाल यहां पर एनडीएमसी ने दो उच्च क्षमता के पंप लगाए हैं ताकि यहां जमा होने वाले वर्षा के पानी की तेजी से निकासी हो सके।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि यहां की समस्या के समाधान के लिए पीडब्ल्यूडी और एनडीएमसी हर पहलू का गहन अध्ययन कर रहे हैं ताकि इसका स्थायी समाधान किया जा सके। मंत्री ने बताया कि ब्रिटिश काल का लगभग 100 साल पुराना बैरल ड्रेनेज सिस्टम है।
समय के साथ, कनॉट प्लेस में बनी इमारतों ने इन बैरल का आकार छोटा कर दिया, जिससे पानी का बहाव रुकने लगा और जलभराव की समस्या बार-बार उत्पन्न होने लगी।
मंत्री ने कहा, “100 साल पहले बना मूल ड्रेनेज ढांचा समय के साथ बदल गया, जिससे पानी का बहाव बाधित होता है। इसे दूर करने के लिए यहां दो हाई-कैपेसिटी पंप लगाए गए हैं, ताकि ड्रेन पर लोड कम कर पानी को आगे भेजा जा सके।
वर्मा ने कहा कि मंत्री ने कहा, “जहां भी जलभराव की सूचना मिलती है, मैं खुद या हमारे इंजीनियर मौके पर जाकर निरीक्षण करते हैं और तुरंत समस्या का समाधान करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।