Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR में भारी बारिश, IMD के अलर्ट से टेंशन में लोग, जलभराव-जाम से मचा हाहाकार

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:57 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है लेकिन कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी खड़ी कर दी है। ऑफिस जाने वालों को परेशानी हो रही है क्योंकि सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की गति धीमी हो गई है। लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने पर गर्मी से मिली राहत। जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi-NCR Weather Update दिल्ली-एनसीआर में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कुछ इलाकों में फिर से जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में रेट अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सुबह-सुबह तेज बारिश होने से ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कई मार्गों पर जलभराव होने से वाहनों की रफ्तार भी थम गई है। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं। 

    मौसम हुआ सुहावना

    दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में देर रात से बारिश हो रही है। कई घंटे से लगातार बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।  

    मौसम विभाग का क्या कहना?

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 20 अगस्त तक दिल्ली में हर रोज ही न केवल बादल छाए रहेंगे बल्कि हल्की वर्षा होने की संभावना भी बनी रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। धूप निकलने पर उमस परेशान कर सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 120 दर्ज किया गया।

    गुरुग्राम में झमाझम वर्षा, कई इलाकों में जलभराव

    गुरुग्राम में बृहस्पतिवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन जगह-जगह जलभराव की समस्या भी खड़ी कर दी। सुबह से लगातार हो रही वर्षा के चलते कई मुख्य मार्गों और कॉलोनियों में पानी भर गया है।

    जिला राजस्व विभाग के अनुसार, सुबह 8 बजे तक गुरुग्राम तहसील में 44 मिमी, कादिपुर और हरसरू सब-तहसील में 42-42 मिमी, वजीराबाद तहसील में 25 मिमी, बदशाहपुर और सोहना तहसील में 5-5 मिमी, मानेसर में 20 मिमी, पटौदी में 5 मिमी और फर्रुखनगर में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

    वर्षा के चलते पुराने गुरुग्राम से लेकर नई कॉलोनियों तक कई जगहों पर सड़कें जलमग्न हो गईं। निचले इलाकों में जलभराव से यातायात प्रभावित रहा और कई वाहन पानी में फंस गए। नगर निगम और जीएमडीए की जल निकासी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं, जबकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।