जन्माष्टमी पर रेलवे का बड़ा एलान, मथुरा, वाराणसी, झांसी के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें; देखें लिस्ट
जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली से मथुरा-वृंदावन और खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। दिल्ली से मथुरा वाराणसी समेत अन्य शहरों के लिए सात स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी को ग्वालियर तक बढ़ाया गया है। यह व्यवस्था यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए की गई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली व आसपास के शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन और खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं। इन दिनों अन्य धार्मिक स्थलों को जाने वाली ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखकर रेलवे ने दिल्ली से मथुरा, वाराणसी सहित अन्य शहरों के लिए सात विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। वहीं, 16 अगस्त तक नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटरसिटी को ग्वालियर तक विस्तार दिया गया है।
- पुरानी दिल्ली-रींगस विशेष (04415/04416)- खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 14,15 व 16 अगस्त को नई दिल्ली विशेष ट्रेन चलेगी। वापसी में 15, 16 व 17 अगस्त को रींगस से यह ट्रेन चलेगी। इसमें शयनयान के साथ सामान्य कोच होंगे।
- हजरत निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी विशेष (04418/04417): 14,15 व 16 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन से और 15, 16 व 17 अगस्त को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से यह ट्रेन चलेगी। इसमें शयनयान के साथ सामान्य कोच होंगे।
- हजरत निजामुद्दीन-मथुरा विशेष (04420/04421 और 04424/04423)- 15 व16 अगस्त को यह विशेष एमईएमयू ट्रेन चलेगी।
- पुरानी दिल्ली-वाराणसी विशेष (04420/04419)- पुरानी दिल्ली से यह विशेष ट्रेन 14 अगस्त को और वापसी में वाराणसी से 15 अगस्त को चलेगी। इसमें वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य कोच लगेंगे।
- सूबेदारगंज (प्रयागराज)-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (04145/04146)- यह विशेष ट्रेन 14 व 16 अगस्त को चलेगी। इसमें वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य कोच लगेंगे।
- जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन विशेष (01707/01708)- जबलपुर से यह विशेष ट्रेन 14 व 17अगस्त को और हजरत निजामुद्दीन से 15 और 18 अगस्त को चलेगी। इसमें वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य कोच लगेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।