Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram Queen कही जाने वाली संदीपा विर्क की बढ़ी मुसीबत, ईडी की जांच में मिले कई गंभीर सुबूत

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:04 PM (IST)

    तीस हजारी कोर्ट ने मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित संदीपा विर्क की ईडी हिरासत चार दिन और बढ़ा दी है। ईडी के अनुसार संदीपा विर्क ने धोखाधड़ी से अपने नाम पर संपत्ति खरीदी और हायबुकैयर डॉट कॉम नामक वेबसाइट के माध्यम से अवैध कमाई की। जांच में वेबसाइट पर सूचीबद्ध उत्पाद फर्जी पाए गए। अदालत ने विर्क को 18 अगस्त को पेश करने का आदेश दिया है।

    Hero Image
    आरोप है कि संदीपा विर्क ने झूठे वादे और धोखाधड़ी कर अपने नाम पर अचल संपत्ति खरीदी हैं।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट ने मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित संदीपा विर्क की चार दिन की ईडी हिरासत और बढ़ा दी है। ईडी ने अदालत को बताया कि जांच में यह सामने आया है कि संदीपा विर्क ने झूठे वादे और धोखाधड़ी कर अपने नाम पर अचल संपत्ति खरीदी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी के अनुसार, संदीपा विर्क खुद को हायबुकैयर डॉट कॉम नामक वेबसाइट की मालिक बताती हैं, जो एफडीए स्वीकृत ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने का दावा करती है। हालांकि, जांच में पाया गया कि वेबसाइट पर सूचीबद्ध उत्पाद वास्तव में मौजूद ही नहीं हैं।

    ईडी का कहना है कि इस धोखाधड़ी के जरिए अवैध कमाई को संपत्तियों में बदलकर मनी लांड्रिंग की गई। मामले में जांच अभी जारी है और एजेंसी को कई वित्तीय लेन-देन और दस्तावेजों की पड़ताल करनी है। अदालत ने संदीपा विर्क को 18 अगस्त को पेश करने का आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ें- लाखों में फॉलोअर्स, करोड़ों में लाइक्स... कौन है Instagram Queen संदीपा विर्क जिसे ED ने किया गिरफ्तार