Instagram Queen कही जाने वाली संदीपा विर्क की बढ़ी मुसीबत, ईडी की जांच में मिले कई गंभीर सुबूत
तीस हजारी कोर्ट ने मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित संदीपा विर्क की ईडी हिरासत चार दिन और बढ़ा दी है। ईडी के अनुसार संदीपा विर्क ने धोखाधड़ी से अपने नाम पर संपत्ति खरीदी और हायबुकैयर डॉट कॉम नामक वेबसाइट के माध्यम से अवैध कमाई की। जांच में वेबसाइट पर सूचीबद्ध उत्पाद फर्जी पाए गए। अदालत ने विर्क को 18 अगस्त को पेश करने का आदेश दिया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट ने मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित संदीपा विर्क की चार दिन की ईडी हिरासत और बढ़ा दी है। ईडी ने अदालत को बताया कि जांच में यह सामने आया है कि संदीपा विर्क ने झूठे वादे और धोखाधड़ी कर अपने नाम पर अचल संपत्ति खरीदी।
ईडी के अनुसार, संदीपा विर्क खुद को हायबुकैयर डॉट कॉम नामक वेबसाइट की मालिक बताती हैं, जो एफडीए स्वीकृत ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने का दावा करती है। हालांकि, जांच में पाया गया कि वेबसाइट पर सूचीबद्ध उत्पाद वास्तव में मौजूद ही नहीं हैं।
ईडी का कहना है कि इस धोखाधड़ी के जरिए अवैध कमाई को संपत्तियों में बदलकर मनी लांड्रिंग की गई। मामले में जांच अभी जारी है और एजेंसी को कई वित्तीय लेन-देन और दस्तावेजों की पड़ताल करनी है। अदालत ने संदीपा विर्क को 18 अगस्त को पेश करने का आदेश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।