कालकाजी इलाके में दर्दनाक हादसा, बारिश के चलते बाइक-कार पर गिरा पेड़; पिता की मौत और बेटी घायल
दिल्ली के कालकाजी इलाके में गुरुवार सुबह बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। परास चौक के पास सड़क किनारे खड़ा एक पुराना नीम का पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में एक बाइक सवार पिता-पुत्री आ गए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाया और घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया जहां पिता की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज (गुरुवार) सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, कालकाजी इलाके के बी-ब्लॉक, परास चौक के पास वर्षा के दौरान सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।
बताया गया कि सड़क किनारे खड़ा पुराना नीम का पेड़ अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में एक बाइक सवार पिता-पुत्री आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाया और दोनों को घायल हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्री का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Delhi Rains: दिल्ली में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, जानिए कहां कितनी हुई वर्षा; तस्वीरों में देखें NCR का हाल
वहीं, घायलों की पहचान 50 वर्षीय सुधीर कुमार और उनकी 22 वर्षीय पुत्री प्रिया के रूप में हुई है। वहीं, इलाज के दौरान सुधीर की मौत हो गई। हादसे में पास में खड़ी एक आई-10 कार को भी नुकसान पहुंचा, हालांकि कार में मौजूद किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई।
अरविंद केजरीवाल ने X पर डाली पोस्ट
उधर, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना को लेकर अपने एक्स अकाउंट एक पर पोस्ट डाली है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मात्र चंद महीनों में बीजेपी वालों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।