Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: दिल्ली हाईकोर्ट में छह नए जजों ने ली शपथ, कांवड़ यात्रा को लेकर सीलमपुर कट बंद
दिल्ली हाई कोर्ट में छह नए न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिशों के बाद केंद्र सरकार ने इन न्यायाधीशों के स्थानांतरण को मंजूरी दी थी। न्यायमूर्ति वी. कामेश्वर राव न्यायमूर्ति नितिन वासुदेव साम्ब्रे न्यायमूर्ति विवेक चौधरी न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल न्यायमूर्ति अरुण मोंगा न्यायमूर्ति ओपी शुक्ला ने शपथ ली।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट को सोमवार को छह नए न्यायाधीश मिल गए। विभिन्न हाई कोर्ट से दिल्ली हाई कोर्ट स्थानांतरित किए गए छह न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने मई माह में विभिन्न हाई कोर्ट के न्यायाधीशों का दिल्ली हाई कोर्ट में स्थानांतरण करने की संस्तुति की थी।
हाल ही में केंद्र सरकार ने सिफारिशों को अपनी मंजूरी दे दी थी। उक्त जजों के कार्यभार संभालने के इसी के साथ दिल्ली हाई कोर्ट में जजों की संख्या स्वीकृत 60 जजों पर 40 हो गई है। (पढ़ें पूरी खबर...)
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बंद किया सीलमपुर कट, लग रहा जाम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनज़र सीलमपुर कट को बंद कर दिया है। इस वजह से जीटी रोड और जाफराबाद रोड पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है। जीटी रोड से जाफराबाद रोड की ओर कांवड़ यात्रा सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। जाफराबाद से गांधी नगर जाने वाले वाहन चालकों को अब वेलकम गोलचक्कर से होकर जाना पड़ रहा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश; लोगों को उमस से राहत
दिल्ली में कई दिनों से बारिश का पूर्वानुमान था लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। सोमवार शाम को कई इलाकों में तेज बारिश हुई जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और कनॉट प्लेस के पास भी तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश के आसार व्यक्त किए थे। मिंटो ब्रिज के नीचे पानी नहीं भरा जिससे गाड़ियों की आवाजाही सामान्य रही। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
DU के हिंदू कॉलेज, SRCC और सेंट स्टीफन कॉलेजों की डिमांड हाई
दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज एसआरसीसी और सेंट स्टीफन कॉलेज 2025-26 सत्र के लिए बीए में पसंदीदा बने। CUET अंकों के आधार पर कट-ऑफ जारी किए गए। हिंदू कॉलेज में राजनीति विज्ञान के लिए सबसे ज्यादा 950.58 कट-ऑफ रहा। कॉमर्स में एसआरसीसी 917.43 के साथ शीर्ष पर है। सेंट स्टीफन कॉलेज विज्ञान पाठ्यक्रमों में गणित के लिए 834.08 कट-ऑफ के साथ आगे रहा। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
CBSE ने स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को किया अनिवार्य
सीबीएसई ने दिल्ली के सभी संबद्ध स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य कर दिए हैं। प्रवेश द्वार गलियारों और कक्षाओं जैसे क्षेत्रों में उच्च-रिज़ॉल्यूशन कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों में ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग और 15 दिनों का बैकअप आवश्यक है। यह कदम राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की गाइडलाइंस के अनुरूप है। इसका उद्देश्य स्कूलों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
नोएडा में जल्द लागू होगी नई परमिट व्यवस्था
नोएडा में जल्द ही नई परमिट व्यवस्था लागू होगी जिससे ऑटो चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। परिवहन विभाग ने शासन से अनुमति मांगी है ताकि एक जिला एक परमिट व्यवस्था लागू की जा सके। इससे ऑटो चालक स्वतंत्र रूप से जिले में कहीं भी ऑटो चला सकेंगे और 16-16 किलोमीटर की रूट बाध्यता खत्म हो जाएगी। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।