Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR Rains: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में तेज बारिश; लोगों को मिली उमस से राहत

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 05:29 PM (IST)

    दिल्ली में कई दिनों से बारिश का पूर्वानुमान था लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। सोमवार शाम को कई इलाकों में तेज बारिश हुई जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और कनॉट प्लेस के पास भी तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश के आसार व्यक्त किए थे। मिंटो ब्रिज के नीचे पानी नहीं भरा जिससे गाड़ियों की आवाजाही सामान्य रही।

    Hero Image
    राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से बारिश के पूर्वानुमान के बाद भी बारिश नहीं हुई। वहीं, सोमवार शाम को कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पहले आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा भी चली। बारिश के बाद लोग इधर-उधर छिपते नजर आए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और कनॉट प्लेस के पास भी तेज बारिश हुई। वहीं इन सबके बावजूद मिंटो ब्रिज के नीचे पानी नहीं भरा। गाड़ियों की आवाजाही सामान्य बनी रही। बता दें, मौसम विभाग ने सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार व्यक्त किए थे। वहीं लोगों को उमस से भी राहत मिली है।

    नोएडा-गाजियाबाद में भी बारिश

    नोएडा और गाजियाबाद में भी सोमवार शाम को हल्की बारिश हुई। लोग प्लास्टिक और छाता लेकर बाहर निकलते देखे गए। बारिश के बाद उमस से लोगों को राहत मिली है।

    अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम में 84 प्रतिशत आर्द्रता रहने से उमस ने परेशान किया। आइएमडी के अनुसार 23,24 और 27 जुलाई को वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। वर्षा होने के बाद भी दिन और रात के तापमान में अधिक गिरावट होने के आसार नहीं है। अधिकतम 30 से 33 डिग्री और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री तापमान रहने से गर्मी से अधिक राहत मिलने के आसार नहीं हैं। 

    सामान्य श्रेणी में प्रदूषण

    शहर का एक्यूआइ सोमवार को 116 और ग्रेटर नोएडा का 103 दर्ज किया। जो कि सामान्य श्रेणी में रहा। वर्षा और हवा चलने से प्रदूषण का स्तर अच्छे से सामान्य श्रेणी रहने से लोगो को प्रदूषण से राहत है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में दूषित पानी की आपूर्ति! NGT ने CPCB से बिना जल बोर्ड को बताए सैंपल लेकर जांच करने को कहा