दिल्ली में दूषित पानी की आपूर्ति! NGT ने CPCB से बिना जल बोर्ड को बताए सैंपल लेकर जांच करने को कहा
जनकपुरी के ए-1 ब्लॉक में दूषित पानी की शिकायत पर एनजीटी ने सीपीसीबी को बिना डीजेबी को सूचित किए सैंपल टेस्ट करने और वीडियो रिकॉर्डिंग करने का निर्देश दिया। एनजीटी ने डीजेबी को समस्या हल होने तक हैदरपुर वाटर प्लांट से साफ पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। शिकायत में डीजेबी पर गंदे नाले के पानी की आपूर्ति का आरोप है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जनकपुरी के ए-1 ब्लॉक में दूषित पानी की आपूर्ति के खिलाफ की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की शिकायत पर एनजीटी ने सीपीसीबी को फिर से बिना डीजेबी को सूचित किए सैंपल लेकर टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। एनजीटी ने कहा कि सैंपल कलेक्शन की वीडियो भी बनाई जाएगी ताकि किसी को संदेह न हो।
एनजीटी ने डीजेबी को कहा गया है कि जब तक समस्या पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती, तब तक लोगों को हैदरपुर वाटर प्लांट से साफ पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करे। शिकायत में आरोप है कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) दूषित पानी, यानी गंदे नाले के पानी से मिला हुआ पीने का पानी, लोगों को सप्लाई कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।