Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: दिल्ली सरकार के तीन बड़े फैसले, नरेश बाल्यान को मिली बड़ी राहत
दिल्ली सरकार ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को 7 करोड़ रुपये देने का एलान किया है जो हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली 6 करोड़ रुपये की राशि से अधिक है। रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमशः 5 करोड़ और 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही दिल्ली की एक अदालत ने मकोका मामले में आप के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान को राहत दी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi-NCR Top Six News दिल्ली सरकार ने आज (मंगलवार, 22 जुलाई) को कैबिनेट बैठक में तीन बड़े फैसले लिए हैं। जहां 10वीं पास करने वाले 1200 बच्चों को मेरिट के आधार पर लैपटॉप देने का एलान किया गया तो वही सरकारी स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित करने का फैसला लिया गया है।
इनके अलावा दिल्ली सरकार ने ओलंपिक (Olympics) में स्वर्ण पदक विजेता को सात करोड़, रजत पदक विजेता को पांच करोड़ और कांस्य पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये देने का एलान किया है। उधर, दिल्ली की अदालत ने मकोका मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान को राहत दी है।
बता दें कि हरियाणा सरकार ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़, रजत पदक विजेता को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये देती हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान को मिली राहत
राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत ने मकोका मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान को राहत दी है। अब वह हफ्ते में एक बार परिवार से पांच मिनट की ई-मुलाकात और टेलीफोन पर बात कर सकते हैं।कोर्ट ने कहा कि यह बातचीत पुलिस की निगरानी में कराई जाएगी। (पूरी खबर पढ़ें)
CBI कोर्ट ने आरोपी एमसीडी क्लर्क को दी जमानत
राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत ने रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली नगर निगम के जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) अरुण कुमार को नियमित जमानत दे दी है। अदालत ने आरोपित अरुण कुमार को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की एक जमानती पर जमानत दे दी। (पूरी खबर पढ़ें)
नेशनल पावर लिफ्टर की हत्या का आरोपी हुआ अरेस्ट
सोनीपत शहर के प्रगति नगर में पांच गोली मारकर नेशनल पावर लिफ्टर वंश की हत्या के आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार किया गया है। वह छह महीने से फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। (पूरी खबर पढ़ें)
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के दिल्ली जाने वाले एंट्री प्वाइंट किए बंद
गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने आज सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने वाले प्रवेश प्वाइंट पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया। डाक कांवड़ निकलने की वजह से यह निर्णय लिया गया, लेकिन इससे एनएच-9 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। (पूरी खबर पढ़ें)
कांवड़ शिविर में पहुंचीं दिल्ली CM रेखा गुप्ता
कांवड़ियों के लिए दिल्ली सरकार ने इस बार खास व्यवस्था की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को श्याम गिरी मंदिर के कांवड़ शिविर में पहुंचीं और महिला कांवड़ियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने महिला कांवड़ियों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। (पूरी खबर पढ़ें)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।