दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले को मिलेंगे 7 करोड़; हरियाणा को भी पछाड़ा
दिल्ली में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को अब 7 करोड़ रुपये मिलेंगे रजत पदक विजेता को 5 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 3 करोड़ दिए जाएंगे। इस फैसले से दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का प्रयास किया है। हरियाणा इस मामले में सबसे आगे था जहां स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ मिलते हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में अब ओलंपिक (Olympics) में स्वर्ण पदक विजेता को सात करोड़, रजत पदक विजेता को पांच करोड़ और कांस्य पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये मिलेंगे।
अब तक हरियाणा पुरस्कार राशि देने के मामले में सबसे आगे था, जहां स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़, रजत पदक विजेता को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये दिए जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।