नेशनल पावर लिफ्टर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार रुपये का इनाम
सोनीपत पुलिस ने नेशनल पावर लिफ्टर वंश की हत्या के आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। कुलदीप को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। वंश की हत्या बाइक खड़ी करने के विवाद में हुई थी। वंश एक उभरता हुआ पावरलिफ्टर था जिसने कई मेडल जीते थे।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। शहर के प्रगति नगर में पांच गोली मारकर नेशनल पावर लिफ्टर वंश की हत्या के आरोपित कुलदीप को गिरफ्तार किया है। वह छह महीने से फरार था। आरोपित की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था।
अब सीआईए ने आरोपित को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपित की पत्नी और नाबालिग बेटे की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित कुलदीप को पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया है।
ककरोई रोड स्थित विकास नगर का रहने वाला वंश (20) पावरलिफ्टर था। वह स्नातक की पढ़ाई करने के साथ ही परिवार के दूध के कारोबार में हाथ बंटाता था। वह नौ फरवरी की दोपहर को वह प्रगति नगर में रहने वाली अपनी सहपाठी अक्षिता के घर आया था।
इस दौरान उसने अपनी बाइक को गली में खड़ी कर दिया। कुछ देर बाद ही सहपाठी का पड़ोसी कुलदीप कार लेकर आया। गली में बाइक खड़ी होने से उसकी कार आगे नहीं जा सकी। कई बार हॉर्न देने के बाद बाहर आए वंश से आरोपित गाली-गलौच करने लगा।
बात बढ़ने पर आरोपित ने वंश के साथ मारपीट की। उसे बचाने आई उसकी सहपाठी व उसकी बहन के साथ भी आरोपित ने मारपीट की। इसी दौरान कुलदीप ने कार से पिस्टल निकाल कर वंश पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। मौके पर ही वंश की मौत हो गई थी।
पावरलिफ्टिंग में कई मेडल जीत चुका था वंश
वंश शहर के छोटूराम चौक स्थित एक जिम में पावरलिफ्टिंग का अभ्यास करता था। वंश तीन साल के अंदर नेशनल लेवल पर पहचान बना चुका था। वंश ने 2023 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के 74 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।
वहीं, 2024 में दिल्ली में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता। उसकी सहपाठी भी उसके साथ जिम में अभ्यास करती थी।
कुलदीप के खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वंश हत्याकांड में उस पर इनाम घोषित था। फिलहाल आरोपित को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह इतने समय तक कहां छिपा हुआ था और किसने उसे पनाह दी थी।
- राजपाल, एसीपी क्राइम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।