मकोका मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान को मिली राहत
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मकोका मामले में आप के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान को परिवार से मिलने और बात करने की अनुमति दी। बाल्यान गैंगस्टर कपिल सांगवान के गिरोह से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार हैं। भाजपा ने उनकी एक ऑडियो क्लिप जारी की थी जिसके बाद आप पर गुंडागर्दी के आरोप लगे थे जिसे आप ने राजनीतिक षड्यंत्र बताया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत ने मकोका मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान को राहत दी है।
अब वह हफ्ते में एक बार परिवार से पांच मिनट की ई-मुलाकात और टेलीफोन पर बात कर सकते हैं।कोर्ट ने कहा कि यह बातचीत पुलिस की निगरानी में कराई जाएगी।
पूर्व विधायक नरेश बाल्यान पर गैंग्सटर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के संगठित अपराध सिंडिकेट से जुड़े होने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें चार दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत की गई थी। आरोप है कि बाल्यान ने कपिल सांगवान के इशारे पर एक व्यापारी से जबरन वसूली में भूमिका निभाई थी।
गिरफ्तारी से पहले बीजेपी ने एक ऑडियो क्लिप सार्वजनिक की थी, जिसमें नरेश बाल्यान और गैंग्सटर कपिल सांगवान के बीच बातचीत हो रही थी।
इस क्लिप के जरिये बीजेपी ने आप पार्टी पर आपराधिक तत्वों से सांठगांठ का आरोप लगाया था। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया था।
यह भी पढ़ें- चांदनी चौक में सील होंगी ये सभी प्रॉपर्टीज, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश; हंगामा करने वाले होंगे गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।