Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Meerut Expressway के दिल्ली जाने वाले एंट्री प्वाइंट किए बंद, लंबा जाम लगने के बाद दिया वाहनों को प्रवेश

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:24 AM (IST)

    आज सुबह गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने डाक कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने वाले एंट्री प्वाइंट को बंद कर दिया। इससे एनएच-नौ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को परेशानी हुई। बाद में पुलिस ने निजी वाहनों को प्रवेश दिया लेकिन व्यावसायिक वाहनों को एनएच-नौ से ही भेजा गया।

    Hero Image
    डीएमई पर आइपीईएम प्रवेश प्वाइंट पर अब वाहनों को कुछ देर के लिए रोक कांवड़ियों को निकाला जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। ट्रैफिक पुलिस ने आज सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने वाले प्रवेश प्वाइंट पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया। डाक कांवड़ निकलने की वजह से यह निर्णय लिया गया, लेकिन इससे एनएच-नौ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चालकों की भी यातायातकर्मियों से नोकझोंक हुई। इसके बाद पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे वाहनों को प्रवेश दे दिया, लेकिन भारी वाहनों को एनएच-नौ से ही निकाला जा रहा है।

    लालकुआं पुल तक लग गया था जाम

    आज सुबह करीब आठ बजे ट्रैफिक पुलिस ने डीएमई पर दिल्ली जाने वाली लेन पर वाहनों का प्रवेश तीन स्थानों पर रोक दिया। भोजपुर टोल प्लाजा, आइएमएस डासना के पास और आइपीईएम के सामने डीएमई प्रवेश प्वाइंट पर वाहनों का प्रवेश रोके जाने से व्यस्त समय में वाहनों की कतार लग गई।

    आइपीईएम पर डीएमई में प्रवेश करने से रोके जाने पर लालकुआं पुल तक वाहन जाम में फंस गए। ऑफिस के लिए देरी होने पर वाहन चालकों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। वाहनों का दबाव बढ़ने और लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने निजी वाहनों को प्रवेश दिया, लेकिन कामर्शियल वाहनों को रोक दिया।

    ऐसे वाहनों को एनएच-नौ पर ही दिल्ली जाने के लिए कहा गया, लेकिन वाहनों की कतार में कामर्शियल वाहन भी होने और प्रवेश प्वाइंट पर उन्हें अलग करने के चक्कर में जाम से राहत नहीं मिल पा रही। मौके पर लंबा जाम लगा हुआ है।

    एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद का कहना है कि डाक कांवड़ निकल रही हैं इसलिए वाहनों का प्रवेश कुछ देर के लिए रोका गया था, लेकिन दबाव बढ़ने पर वाहनों को डीएमई में प्रवेश करने दिया गया।