Move to Jagran APP

Delhi Farmers Protest: सड़कों पर किसानों का कब्जा, चक्कर काट रहे राहगीर

Delhi Farmers Protest राजनीति की बिसात पर कुछ हजार प्रदर्शनकारियों को मोहरा बनाकर उनके जीवन को शह-मात के खेल में नहीं बदला जा सकता। यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो प्वाइंट के पास किसानों को रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग। जागरण

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Wed, 09 Dec 2020 02:39 PM (IST)Updated: Wed, 09 Dec 2020 02:39 PM (IST)
यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो प्वाइंट के पास किसानों को रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग। जागरण

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Delhi Farmers Protest भले ही किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण हो, लेकिन इसने दिल्ली-एनसीआर की जनता को सड़कों पर चक्कर काटने के लिए मजबूर कर दिया है। बॉर्डर पर सड़क जाम और रूट डायवर्जन से उन्हें मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ रहा है। लाकडाउन की मार से उबरने की कोशिश में लगे उद्यमी भी माल ढुलाई में हो रही परेशानी से हलकान हैं। किसान आंदोलन से दिल्ली-एनसीआर की जनता किस तरह हो रही है प्रभावित, किन-किन समस्याओं का उसे करना पड़ रहा है सामना, इसी पर आधारित है मुद्दा:

loksabha election banner

आंदोलन से अवरुद्ध दिल्ली-एनसीआर के मार्ग :

  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे
  • दिल्ली-महाराजपुर (कौशांबी) रोड
  • ढांसा रोड
  • दिल्ली-रोहतक रोड
  • झाड़ौदा रोड
  • औचंदी-खरखौंदा रोड
  • जीटी-करनाल रोड (एनएच-1)

गुरुग्राम में लोग जाम से हो रहे परेशान :

  • दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे तथा महरौली-गुरुग्राम रोड पर दो तीन किलोमीटर तक लग जाता है जाम वाहनों की जांच के चलते दो दिन मेट्रो बंद रहने से भी लोग हुए परेशान 
  • नोएडा, गाजियाबाद व सोनीपत जाने के लिए कैब चालक भी नहीं होते तैयार

गाजियाबाद में राहगीर हलकान :

  • मेरठ, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद सहित अन्य जगहों के राहगीर यूपी गेट होकर जाते हैं दिल्ली
  • 28 नवंबर से किसानों ने यूपी गेट के नीचे की लेन पर कर रखा है कब्जा
  • 3 नवंबर से फ्लाईओवर पर भी कब्जा कर लिया। इससे वाहनों को आने जाने में हो रही है परेशानी
  • हापुड़ की ओर से आने वाले राहगीर डासना पुल, हापुड़ चुंगी, एएलटी राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार होते हुए भोपुरा सीमा से दिल्ली जाने को हैं मजबूर
  • जल निगम पुलिस चौकी से मेरठ तिराहा, मोहन नगर, सीमापुरी सीमा होकर लोग दिल्ली में कर रहे हैं प्रवेश
  • मोहन नगर से यूपी गेट जाने वाले डाबर तिराहा से महाराजपुर सीमा होकर दिल्ली में मिल रहा है प्रवेश
  • छिजारसी, नोएडा सेक्टर-62, राहुल विहार अंडरपास, खोड़ा अंडरपास से आने वाले वाहन नोएडा की ओर से दिल्ली जा रहे हैं
  • लंबा चक्कर लगाने से समय और ईंधन की हो रही है बर्बादी
  • रास्तों की जानकारी न होने से इधर-उधर भटक रहे हैं राहगीर

फरीदाबाद में मिनटों का सफर घंटों में हो रहा तय :

  • जिले से दिल्ली नौकरी करने जाने वालों को जगह-जगह रूट डायवर्जन या सड़क बंद के कारण हो रही है परेशानी
  • सिंधु बार्डर, टीकरी बार्डर सहित यूपी गेट पर किसानों का चल रहा है धरना
  • उद्यमियों को कहीं से कच्चा माल लाने तो कहीं तैयार माल भेजने में हो रही है परेशानी
  • ट्रांसपोर्टर भी हैं परेशान। किसान आंदोलन से प्रभावित राज्य व जिलों में ट्रांसपोर्टरों की कई गाड़ियां फंसी हुई हैं। इससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है

नोएडा पर लगा किसान आंदोलन का ग्रहण

  • 20 हजार इकाइयां संचालित हो रही है नोएडा में
  • 3000 कपड़ा निर्यातकों का काम पूरी तरह से ठप हो चुका र्है सिंधु बार्डर सील होने से
  • हिमाचल, लुधियाना, पटियाला और सोनीपत से आता है कपड़ा निर्यातकों के लिए कच्चा माल
  • आवश्यक सामाग्री दूध, फल, सब्जी, राशन समेत उत्पादन इकाइयों में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल तक के लिए दिल्ली पर है निर्भरता
  • नोएडा दिल्ली बार्डर सील होने से बाधित हो रही है आर्पूति
  • शहर में दूध, फल, सब्जी समेत राशन तक हो गया महंगा

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.