Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाकिस्तान से लेंगे श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर, पंजाब में जमीन नहीं खरीद पाएंगे बाहरी लोग', अकाली दल के घोषणा पत्र में और क्या-क्या?

    Lok Sabha Election 2024 शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इसमें पाकिस्तान से श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर भारत को दिलाने की बात कही गई है। वहीं उद्योगों में 75 फीसदी नौकरी पंजाबियों को देने का वादा भी किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sun, 19 May 2024 11:04 AM (IST)
    Hero Image
    लोकसभा चुनाव 2024: शिरोमणि अकाली दल ने जारी किया घोषणा पत्र।

    जागरण संवाददाता, जालंधर।  शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि अगर जनता हमें सेवा का अवसर देती है तो हमारी प्राथमिकता राज्य में ऐसा कानून लेकर आने की रहेगी, जिससे दूसरे राज्यों के लोग यहां पर कृषि जमीन नहीं खरीद सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 'देश में चांदनी चौक से करेंगे चीन का मुकाबला', राहुल गांधी बोले- मैं पीएम मोदी से डिबेट को तैयार, पर वह नहीं आएंगे

    इसके अलावा श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर भारत को दिलाने और इसके बदले में पाकिस्तान को कहीं अन्य जगह पर जमीन देने का करार किया जाएगा। ऐसा इसलिए भी जरूरी है कि पाकिस्तान के लिए वह टूरिस्ट हब हो सकता है, लेकिन भारतीयों के लिए आस्था का केंद्र है।

    उद्योगों में 75 फीसदी पंजाबियों को नौकरी

    सुखबीर बादल ने कहा कि अगर पंजाब के लोग जम्मू-कश्मीर या फिर हिमाचल प्रदेश जाकर जमीन नहीं खरीद सकते है तो फिर उन्हें पंजाब में कृषि जमीन खरीदने की आजादी क्यों दी गई है। इस मौके पर सुखबीर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पंजाब में नई इंडस्ट्री लगवाने व उनमें 75 प्रतिशत पंजाबियों को नौकरी देने का प्रविधान करने की भी रहेगी।

    सीमा खोलने की करेंगे मांग

    राज्य के किसानों की जमीनों पर कब्जों को रोकने के लिए कानून लाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमृतसर स्थित वाघा, फाजिल्का व फिरोजपुर सीमा खोलने की मांग लोकसभा में रखी जाएगी। ऐसा करने से देश का कारोबार निश्चित रूप से बढ़ेगा।

    धारकलां को टूरिस्ट हब के रूप में करेंगे विकसित

    सुखबीर ने कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। शिअद की सरकार के दौरान पठानकोट के क्षेत्र धारकलां को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित करने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था, लेकिन इस दौरान सरकार बदल गई थी। खासकर धारकलां से डल्हौजी व दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश की तरफ जाने वाली रोड पर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।

    स्थापना से लेकर उपलब्धियों को किया बयां

    चुनावी घोषणापत्र में शिअद के स्थापना वर्ष दिसंबर, 1920 से लेकर पंजाब में रही अकाली सरकार की उपलब्धियों को तस्वीरों के माध्यम से बयां किया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें प्रकाशित करके पार्टी का इतिहास दिखाया गया है।

    घोषणापत्र की प्रमुख बातें

    • राज्य से बाहर रखे गए इलाकों को वापस राज्य के साथ जोड़ना।
    • चंडीगढ़ पंजाब को दिलवाना।
    • सिख धार्मिक स्थलों पर कब्जे रोकने के लिए प्रयास करना।
    • सिख दंगों के दोषियों को सजा दिलाना।
    • राज्य में नौकरियां केवल राज्य के लोगों को दिलवाना।
    • कारोबार को प्रफुल्लित करने के लिए सीमाएं खोलना।
    • टूरिस्ट, व्यापार व कारोबार को प्रफुल्लित करना।
    • राज्य में आर्थिक जोन के रूप में बॉर्डर जोन, कंडी जोन व बेट जोन को विकसित करना।
    • मालवा को टेक्सटाइल्स हब बनाना।
    • अनुसूचित जाति व पिछड़ी श्रेणियों के लिए विशेष पैकेज देना।
    • आदमपुर से अंतरराष्ट्रीय स्तर की फ्लाइट शुरू करवाना।

    यह भी पढ़ें: क्यों खास है पांचवें चरण का चुनाव? कहां-कहां है मतदान; पांच बिदुंओं में जानें अहम बातें