Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: दिल्ली विधानसभा में आज से ई-विधान शुरू, गाजियाबाद की सोसायटी में टूटकर गिरी सीढ़ियां
दिल्ली विधानसभा परिसर में दो महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं अब यह ई-विधानसभा बन गई है जहाँ कागज रहित कार्यवाही होगी और दूसरा यह सौर ऊर्जा से संचालित होगी। 500 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसका उद्घाटन किया। गाजियाबाद में एक सोसाइटी में सीढ़ियां टूटने से दहशत फैल गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा परिसर में रविवार को दो बड़े कदम उठाये गए। अबसे दिल्ली विधानसभा में कागज रहित कार्यवाही की जाएगी यानी अब यह ई-विधान बन चुकी है। साथ ही, अब यह सौर ऊर्जा से संचालित होगी। इसके लिए सदन में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया गया है।
इन दोनों बड़ी पहलों का औपचारिक उद्घाटन भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने की। इस बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा और गृह मंत्री आशीष सूद भी मंच पर मौजूद रहे। (पढ़ें पूरी खबर...)
गाजियाबाद की सोसाइटी में अचानक टूटकर गिरी सीढ़ियां, दो लोगों को सुरक्षित निकाला
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। तीसरे फ्लोर से छत की ओर जाने वाली सीढ़ियां अचानक टूटकर गिर गईं जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। सौभाग्य से घटना के समय कोई भी सीढ़ियों पर नहीं था जिससे जान-माल का नुकसान टल गया। दो फंसे लोगों को निकाल लिया गया है। (पढ़ें पूरी खबर...)
नरेला में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, चालक की मौत
दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। चालक विपेंद्र की जलकर मौत हो गई जबकि बगल में बैठा जगबीर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसा तेज़ रफ़्तार के कारण हुआ। वे तकनीकी जांच के माध्यम से दुर्घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं और छानबीन कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर...)
दिल्ली में मणिपुर के दो छात्रों पर चाकू से हमला, दो गिरफ्तार
दिल्ली के विजय नगर इलाके में पूर्वोत्तर के दो छात्रों जेरी और शफर्ड पर चाकू से हमला हुआ। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक नाबालिग है। ये घटना 31 जुलाई को शाम 4 बजे घटी जब मणिपुर के रहने वाले दोनों छात्र पानी की बोतल खरीदने निकले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (पढ़ें पूरी खबर...)
दिल्ली यूनिवर्सिटी में माइनर डिग्री में GE विषय चुनने की बाध्यता खत्म!
दिल्ली विश्वविद्यालय ने माइनर डिग्री के लिए अनिवार्य जीई विषय चुनने का नियम रद्द कर दिया है। छात्रों और शिक्षकों के विरोध के बाद यह फैसला लिया गया है क्योंकि उनका मानना था कि यह नियम शैक्षणिक स्वतंत्रता के खिलाफ है। अब छात्र अपनी रुचि के अनुसार जीई विषय चुन सकेंगे जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। (पढ़ें पूरी खबर...)
नोएडा के एक फैक्ट्री लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू
नोएडा के सेक्टर 10 स्थित एक फैक्ट्री में रविवार दोपहर को आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर 15 मिनट में आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग रुई के ढेर में लगी थी जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। (पढ़ें पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।