दिल्ली में मणिपुर के दो छात्रों पर चाकू से हमला, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया; एक नाबालिग भी पकड़ा गया
दिल्ली के विजय नगर इलाके में पूर्वोत्तर के दो छात्रों जेरी और शफर्ड पर चाकू से हमला हुआ। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक नाबालिग है। ये घटना 31 जुलाई को शाम 4 बजे घटी जब मणिपुर के रहने वाले दोनों छात्र पानी की बोतल खरीदने निकले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीटीआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के विजय नगर इलाके में पुलिस ने पूर्वोत्तर के दो छात्रों पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
यह घटना 31 जुलाई को शाम 4 बजे हुई। दोनों छात्रों की पहचान जेरी और शफर्ड के तौर पर हुई है। दोनों मणिपुर के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते हैं। दोनों छात्र 31 जुलाई को एक दुकान से पानी की बोतल खरीदने निकले थे।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने कहा, "चार बाइक सवार युवक कथित तौर पर उनके पास आए और झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान एक आरोपी ने जेरी के पेट में और शेफर्ड के पिछले हिस्से में चाकू घोंप दिया। पीड़ितों के एक दोस्त ने उन्हें बाड़ा हिंदू राव अस्पताल पहुंचाया।" उन्होंने आगे बताया कि पीड़ितों को गंभीर चोटें आई हैं।
मॉडल टाउन पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा
मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और घटना की जाच के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया और अपराधियों की पहचान के लिए स्थानीय सूत्रों को एक्टिव किया। डीसीपी ने कहा, "छापेमारी के बाद आरोपी कृष्णा और कृष्णा कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया। एक किशोर को भी पकड़ा गया। कृष्णा और कश्यप दोनों का कोई पिछला आपराधिक इतिहास नहीं है।"
पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने कथित तौर पर अपना अपराध कबूल कर लिया। अधिकारी ने आगे बताया कि चौथे आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें- 26 साल से फरार अपहरण और हत्या का आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार; बिहार, राजस्थान और पंजाब में काटता रहा फरारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।