नोएडा के एक गारमेंट्स फैक्ट्री लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची; पाया काबू
नोएडा के सेक्टर 10 स्थित एक गारमेंट्स फैक्ट्री में रविवार दोपहर को आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर 15 मिनट में आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग रुई के ढेर में लगी थी जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 10 स्थित सॉफ्ट टॉय की एक फैक्ट्री में रविवार दोपहर आग लग गई। परिसर के आसपास धुआं उठने लगा। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम तीन गाड़ियों के साथ पहुंचीं। आग को एक गाड़ी से ही 15 मिनट में बुझा दिया।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को दोपहर डेढ़ बजे सी 72 सेक्टर 10 में अग्निकांड की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस यूनिट मौके पर रवाना हुई। आग SEMRAU EXPORT नामक कंपनी के प्रथम तल पर लगी थी, जिसमें सॉफ्ट टॉय बनाने हेतु उपयोग में लाए जाने वाली सामग्री रखी हुई थी। आग को 3 गाड़ियों की मदद से पूर्णरूप से बुझाया गया। उपरोक्त अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं है।
कपड़े की कतरन की ढेर में लगी आग
उन्होंने बताया कि रविवार को अज्ञात कारण से आग लग गई थी। जिस पर गाड़ी की मदद से काबू पाया गया। आग परिसर में रुई के ढेर में लगी थी।
यह भी पढ़ें- Noida News: 20 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगी राहत! जेपी के खरीदारों का पीएम हाउस ने लिया संज्ञान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।