VIDEO: गहरी नींद में सो रहे थे लोग, अचानक भरभराकर गिरने लगीं सीढ़ियां; गाजियाबाद की सोसाइटी में मचा हड़कंप
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। तीसरे फ्लोर से छत की ओर जाने वाली सीढ़ियां अचानक टूटकर गिर गईं जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। सौभाग्य से घटना के समय कोई भी सीढ़ियों पर नहीं था जिससे जान-माल का नुकसान टल गया।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। वसुंधरा सेक्टर-17 के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में तीसरे फ्लोर से छत की ओर जा रहीं सीढ़ियां रविवार तड़के सुबह 4:30 बजे भरभराकर गिर गईं। गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। इसके बाद से ही यहां के लोगों में डर का माहौल है।
वहीं, सीढ़ियों के टूटने के बाद से एक परिवार फंसा हुआ है। अभी तक आवास विकास का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
मेंटेनेंस के अभाव में जर्जर हो रहीं थी सीढ़ियां
आवास विकास परिषद द्वारा बसाई गई ग्रीन व्यू अपार्टमेंट के 10-ब्लॉक में करीब 450 फ्लैट हैं। वर्तमान में सभी फ्लैट में लोग रह रहे हैं। रविवार तड़के सुबह लोग सोए हुए थे।
करीब चार बजे एच-100 ब्लाक में तीसरे फ्लोर से छत की ओर जा रहीं करीब 12 सीढ़िया भरभराकर गिर गईं। करीब 80 प्रतिशत हिस्सा नीचे गिर गया।
लोगों का कहना है कि अगर दिन होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। रात होने व लोग बाहर न होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। इससे किसी की जान भी जा सकती थी।
लोगों ने बताया कि करीब 30 वर्ष पहले बसी सोसायटी में आवास विकास परिषद मेंटेनेंस कार्य नहीं कराते हैं। मेंटेनेंस के अभाव में ही सीढ़िया टूटकर गिरी हैं।
अन्य फ्लैटों की सीढ़ियां भी हो रहीं जर्जर
सोसायटी के ज्यादातर ब्लॉक की सीढ़ियां भी जर्जर हालत में हैं। वहीं, बिल्डिंग भी मेंटेनेंस जर्जर हो रही है। लोगों का कहना है कि आवास विकास से लगातार मेंटेनेंस की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है।
देखें वीडियो-
गाजियाबाद की सोसायटी में हादसा
अपार्टमेंट में सीढ़ियां भरभरा कर गिरीं
फ्लैटों में रहने वाले लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए#Ghaziabad pic.twitter.com/AbG42aQRZs
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) August 3, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।