Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी दिल्ली के नरेला में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, चालक की जलकर मौत, एक घायल

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:43 PM (IST)

    दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। चालक विपेंद्र की जलकर मौत हो गई जबकि बगल में बैठा जगबीर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसा तेज़ रफ़्तार के कारण हुआ। वे तकनीकी जांच के माध्यम से दुर्घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं और छानबीन कर रहे हैं।

    Hero Image
    देर रात एक तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर से जोरदार टक्कर मार दी। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नरेला औद्योगिक क्षेत्र के होलंबी खुर्द गांव के पास शनिवार देर रात अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) पर तेज रफ्तार सीएनजी संचालित अर्टिगा कार ने जर्सी बैरियर में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके तुरंत बाद  ही कार में आग लग गई। हादसे में चालक की जलकर मौत हो गई। वहीं, चालक की बगल वाली सीट पर बैठा शख्स भी झुलस गया। वह आग लगते ही किसी तरह से दरवाजा खोलकर बाहर निकलने में कामयाब रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज से भी खंगाल रही

    घायल की हालत बिगड़ने के कारण वह चाहकर भी चालक को नहीं बचा सका। पुलिस ने चालक का शव कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। घायल का इलाज नरेला के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में चल रहा है। मृतक की शिनाख्त हरियाणा के पानीपत स्थित पूठर गांव निवासी 40 वर्षीय विपेंद्र के रूप में हुई है।

    घायल की पहचान सोनीपत के इशराना निवासी जगबीर के रूप में हुई है। एनआईए थाना पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Car Fire: झंडेवालान इलाके में कार और बाइक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

     चालक पूरी तरह से झुलसा

    बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि शनिवार रात करीब दो बजे घटना की जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंची टीम ने देखा कि कार में आग लगी हुई है, चालक पूरी तरह से झुलस चुका है। वहीं, बगल की सीट पर बैठा शख्स कार के पास ही बाहर गिरा है।

    तुरंत दमकल विभाग को जानकारी देते ही घायल को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया। दमकल की एक गाड़ी की मदद से आग बुझाई गई। पुलिस ने कार चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। क्राइम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर आग का गोला बनी कार, चालक ने कूदकर जान बचाई

    पानीपत अपने घर जा रहा था चालक

    घायल जगबीर ने पुलिस को बताया कि मृतक विपेंद्र लंबे समय से कैब चलाता था। वह उन्हें काफी समय से जानते हैं। शनिवार रात विपेंद्र रोहिणी में रहने वाले एक सवारी को कहीं ले जाने के लिए आया था। लेकिन सवारी के नहीं जाने वाले विपेंद्र लौट रहा था। रास्ते में उनकी मुलाकात विपेंद्र से हुई। दोनों ने एक साथ पार्टी की। फिर वह उसके साथ ही पानीपत के लिए निकल गए। तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने से कार जर्सी बैरियर से टकरा गई।

    सीवर लाइन बना हादसे का कारण 

    यूईआर-2 के कुछ हिस्से में निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की वजह से यह अधिकारिक रूप से चालू नहीं है। ऐसे में इस रोड पर कई जगहों पर बैरिकेड्स रखे हैं। सड़क पर खुले हुए हिस्सों से वाहनों की 

    आवाजाही हो रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि होलंबी खुर्द के पास अलीपुर की ओर जाने के दौरान फ्लाईओवर से पहले सीमेंट के जर्सी बैरियर और सीवर लाइन रखकर फ्लाईओवर के ऊपर जाने का रास्ता बंद किया हुआ है। तेज रफ्तार कार जर्सी बैरियर फिर सीमेंट के सीवर लाइन में टकराने के बाद यह हादसा हुआ है।

    टक्कर इतना जोरदार था कि सीवर कई टुकड़ों में टूट गया। स्थानीय लोग की मांग है कि यूईआर-2 को निर्माण कार्य पूरा होने तक इसे तरह से बंद किया जाना चाहिए। ताकि इस तरह का कोई हादसा फिर से न हो।

    यह भी पढ़ें- The Burning Car: सड़क पर 10 करोड़ की स्पोर्ट्स कार में लगी आग, वीडियो हो रहा वायरल

    कार के अंदर ही बाप-बेटे जिंदा जल गए

    गत बुधवार को अमृतसर के जंडियाला गुरु में जीटी रोड फ्लाईओवर पर एक टैंकर और कार की टक्कर में पूर्वी दिल्ली के संदीप ढींगरा और उनके पिता बाल कृष्ण ढींगरा की जिंदा जलकर मौत हो गई। वे एक रिश्तेदार के भोग में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। टैंकर का टायर फटने से यह हादसा हुआ। टैंकर में 12 हजार लीटर पेट्रोल था।

    कार में आग लगने पर क्या करें?

    • आपकी कार में आग लग गई है, तो शांत रहें और तुरंत कार्रवाई करें
    • ट्रैफिक से दूर, किसी सुरक्षित जगह पर गाड़ी रोक दें
    • इंजन बंद कर दें, इससे ईंधन का प्रवाह रुक जाता है, जिससे आग फैलने की संभावना कम हो जाती है।
    • आग लगने पर सीट बेल्ट जाम हो जाए तो ऐसी स्थिति में उसे काट कर समय रहते निकल जाना चाहिए
    • कार में एक छोटा हथौड़ा भी रखें, इससे कार में आग लग जाने की स्थिति में शीशा तोड़कर बाहर निकला जा सकता है
    • गर्मी में लगातार लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं तो रुक रुककर चलना चाहिए, ताकि कार का और मौसम का तापमान में बैलेंस बना रहे।

    यह भी पढ़ें- सिरमौर में नेशनल हाईवे पर धू-धूकर जली महिंद्रा एक्सयूवी, बाल-बाल बचे यात्री