दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर आग का गोला बनी कार, चालक ने कूदकर जान बचाई
थाना भवन में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक चलती कार में आग लग गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई पर कार पूरी तरह जल गई। गाजियाबाद निवासी महेंद्र कपूर अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे तभी हरड़ फतेहपुर गांव के पास यह हादसा हुआ। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी।

संवाद सूत्र, थाना भवन। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर शनिवार दोपहर बाद चलती कार आग का गोला बन गई। किसी तरह चालक ने कार से कूदकर जान बचाई। हादसे के बाद आसपास के लोग भी एकत्र हो गए थे। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार जल चुकी थी। शार्ट सर्किट से कार में आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।
थानाभवन के दिव्या पब्लिक स्कूल में गाजियाबाद निवासी महेंद्र कपूर अकाउंटेंट हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को स्कूल की छुट्टी हो गई थी, और अगले दिन रविवार की छुट्टी थी। इसके चलते ही वह दोपहर बाद अपनी ग्रैंड आई 10 गाड़ी से गाजियाबाद घर जा रहे थे।
जैसे ही वह दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गांव हरड़ फतेहपुर गांव के पास पहुंचे तो अचानक टायर में पंक्चर हो गया। उन्होंने यू टर्न लिया और गाड़ी को बजाज शुगर मिल के पास स्थित पंक्चर की दुकान पर ले जाने लगे। तभी गाड़ी से पहले धुआं निकला और फिर आग की लपटें निकलने लगी।
देखते ही देखते कार में भयंकर आग लग गई। महेंद्र कपूर ने तत्काल कार को धीमा किया और दरवाजा खोलकर चलती गाड़ी से ही कूद कर अपनी जान बचाई, जिससे वह घायल भी हो गए। आसपास से गुजर रहे लोगों ने उनको स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। घटना की सूचना थाना भवन पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। माना जा रहा है कि गाड़ी में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। गनीमत रही कि महेंद्र कपूर समय पर गाड़ी से कूद गए थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।