Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Burning Car: सड़क पर 10 करोड़ की स्पोर्ट्स कार में लगी आग, वीडियो हो रहा वायरल

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 05:52 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक व्यस्त सड़क पर एक महंगी लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस सुपरकार की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर संजीव उर्फ निम्मा माने मागा संजू की है। आग लगने के बाद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की।

    Hero Image
    सोशल मीडिया स्टार की 10 करोड़ की लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर में लगी आग (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में एक बिजी सड़क पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महंगी लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर (Lamborgini Aventador) में अचानक आग लग गई। इस सुपरकार की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

    यह कार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर संजीव उर्फ 'निम्मा माने मागा संजू' की है। कार में आग लगने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के पिछले हिस्से में आग लगी थी, जहां आमतौर पर इंजन होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की

    आग लगने के बाद लोगों ने बाल्टी से पानी और रेत डालकर आग बुझाने की कोशिश की। इसके साथ ही फायर एक्सटिंग्विशर का भी इस्तेमाल किया गया। हालांकि, इस घटना में कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

    आग लगने की वजह से कार को काफी नुकसान हुआ है। शुरुआत में कुछ लोगों ने दावा किया कि पूरी कार जलकर खाक हो गई, लेकिन बाद में संजीव ने खुद बताया कि कार को केवल मामूली नुकसान हुआ है।

    कौन हैं संजीव?

    बता दें, संजीव के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं और वह अपनी लग्जरी कारों और भारी सोने के गहनों के लिए जाने जाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि वे खुद को एक किसान बताते हैं और सोशल मीडिया पर वो काफी ज्यादा मशहूर भी हैं।

    फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि कार में आग कैसे लगी। पुलिस और संबंधित एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है।

    Video: स्पाइसजेट कर्मियों पर हमला करने वाले सेना के अधिकारी पर FIR, 16 किलो का बैग निकला बवाल की वजह