Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR: 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप तय, 'उदयपुर फाइल्स' पर हाईकोर्ट में सुनवाई

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 05:55 PM (IST)

    दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनियमितताओं के मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य आरोपितों के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप तय किए। सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया था। उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी उदयपुर फाइल्स में छह कट लगाए गए हैं पुन प्रमाणन लंबित है। दिल्ली में जल्द ही नाइट मार्केट शुरू होगा जहां फ़ूड ट्रक भी होंगे।।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर की 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों में अनियमितताओं से जुड़े मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) से विधायक अमानतुल्लाह खान और 10 अन्य आरोपितों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दर्ज किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान पर आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत आरोप तय किए हैं। जांच एजेंसी ने 31 अगस्त 2022 को आरोपपत्र दाखिल किया था। (पढ़ें पूरी खबर...)

    कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी 'उदयपुर फाइल्स' में लगे छह कट

    कन्हैया लाल की हत्या पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि फिल्म में छह कट लगाए गए हैं। फिल्म रिलीज के लिए अभी तक प्रमाण पत्र नहीं मिला है। अदालत जमीयत उलेमा-ए-हिंद की फिल्म रिलीज पर आपत्ति वाली याचिकाओं पर विचार कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले प्रसारण पर रोक लगाने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया था। (पढ़ें पूरी खबर...)

    दिल्ली में खाने के शौकीनों के लिए शुरू होगी नाइट मार्केट

    दिल्ली में खाने के शौकीनों के लिए जल्द ही नाइट मार्केट शुरू करने की योजना है। यह मार्केट एनडीएमसी क्षेत्र में शुरू होगा और कनॉट प्लेस और लोधी रोड जैसे स्थानों पर विचार किया जा रहा है। रात 10 बजे के बाद खुलने वाले इस मार्केट में फूड ट्रक भी शामिल होंगे। सरकार का उद्देश्य दिल्ली में सुरक्षित और जीवंत नाइटलाइफ को बढ़ावा देना है। (पढ़ें पूरी खबर...)

    JNU की कुलपति शांतिश्री धुलीपुडी को मंत्रालय का नोटिस

    शिक्षा मंत्रालय ने जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धुलीपुडी पंडित से कुलपतियों के सम्मेलन में बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा है। मंत्रालय ने इस अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है क्योंकि ऐसे आयोजनों में शामिल होने के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य है। यह सम्मेलन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर केंद्रित था। कुलपति की प्रतिक्रिया का इंतजार है। (पढ़ें पूरी खबर...)

    Greater Noida: बाप-बेटी के शव मिलने से फैली सनसनी

    ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को डायल-112 पर सूचना मिली थी। अशोक कुमार नामक व्यक्ति ने सिरसा नई कॉलोनी स्थित अपने घर में इस घटना को अंजाम दिया। परिजनों के अनुसार अशोक कुमार ने अपनी बेटी संजना के प्रेम-प्रसंग के चलते उसकी हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली। (पढ़ें पूरी खबर...)

    हापुड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

    हापुड़ के सिंभावली में नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश डब्लू यादव मारा गया। डब्लू यादव बिहार में हत्या और डकैती के मामलों में वांटेड था। पुलिस ने उसके पास से आधुनिक हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ सिंभावली क्षेत्र में हुई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (पढ़ें पूरी खबर...)