Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी 'उदयपुर फाइल्स' में लगे छह कट, दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 01:33 PM (IST)

    कन्हैया लाल की हत्या पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स कन्हैया लाल टेलर मर्डर के निर्माताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि फिल्म में छह कट लगाए गए हैं और पुन प्रमाणन लंबित है। अदालत जमीयत उलेमा-ए-हिंद की फिल्म रिलीज पर आपत्ति वाली याचिकाओं पर विचार कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले प्रसारण पर रोक लगाने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया था।

    Hero Image
    उदयपुर फाइल्स में छह कट लगाए गए।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित 'उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर' के निर्माताओं ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि फिल्म में छह कट लगाए गए हैं और फिल्म का पुनः प्रमाणन अभी लंबित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस पर पीठ ने मामले की सुनवाई 30 जुलाई के लिए निर्धारित कर दी। अदालत जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और मोहम्मद जावेद (कन्हैया लाल हत्याकांड के एक आरोपी) द्वारा फिल्म की रिलीज पर आपत्ति जताने वाली याचिकाओं पर विचार कर रही है।

    वहीं, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट से संपर्क करने का निर्देश दिया था।

    यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब, आसिफ इकबाल ने आदेश के खिलाफ दायर की थी याचिका

    25 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय ने फिल्म की रिलीज पर आपत्ति जताने वाले पक्षों से कहा था कि वे केंद्र के पुनरीक्षण आदेश को चुनौती देने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट जाएं। केंद्र सरकार ने छह कट लगाने के साथ फिल्म के प्रसारण को मंजूरी दी गई थी।