Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: बाप-बेटी के शव मिलने से फैली सनसनी, इलाके के लोगों में चल रही ये चर्चा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:52 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को डायल-112 पर सूचना मिली थी। अशोक कुमार नामक व्यक्ति ने सिरसा नई कॉलोनी स्थित अपने घर में इस घटना को अंजाम दिया। परिजनों के अनुसार अशोक कुमार ने अपनी बेटी संजना के प्रेम-प्रसंग के चलते उसकी हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली।

    Hero Image
    ग्रेटर में पिता और बेटी के शव मिलने से सनसनी फैली।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में थाना कासना पर डायल-112 के माध्यम से एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति फांसी से लटका हुआ है और एक युवती का शव पास में पड़ा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस द्वारा जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति अशोक कुमार पुत्र पातीराम निवासी वाजिदपुर, थाना जगनेर, आगरा द्वारा कासना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा नई कॉलोनी में स्वयं का मकान बनाकर रह रहे थे।

    परिजनों से पूछताछ करने पर सामने में आया कि अशोक कुमार द्वारा अपनी बेटी संजना के किसी लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग के चलते उसकी हत्या कर स्वयं को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।

    वहीं, मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।