आरडी कैलकुलेटर
मासिक योगदान
समय सीमा (वर्षों में)
ब्याज दर %
आपकी मासिक लोन ईएमआई
- मासिक योगदान
- कुल देय ब्याज
- कुल देय राशि₹
आरडी कैलकुलेटर
रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) एक तरह का इन्वेस्टमेंट टूल है, जिसमें निवेशक हर महीने निश्चित भुगतान कर लॉन्ग टर्म के लिए रुपए बचाते हैं। फिक्स्ड डिपोजिट में जहां एकमुश्त रकम निवेश करने की जरूरत होती है। वहीं, आरडी में निवेश मासिक होता है। आरडी रिटर्न की कैलकुलेशन मैनुअली भी की जा सकती है। लेकिन यह काफी जटिल होता है। ऐसे में यह आरडी कैलकुलेटर आपके लिए काफी मददगार होगा।
आरडी कैलकुलेटर कैसे इस्तेमाल करें
आरडी कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें अपनी मासिक जमा राशि और इसकी अवधि (साल या महीने) और रेट ऑफ रिटर्न दर्ज करना होगा। इसके बाद कैलकुलेटर आपको कुछ ही समय में कुल निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी रिटर्न के बारे में सभी जानकारी दे देगा।
आरडी कैलकुलेटर के फायदे
सुविधा:
इस कैलकुलेटर की मदद से यूजर्स आसानी से अपने मैच्योरिटी अमाउंट के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें मासिक जमा राशि, इंटरेस्ट रेट और निवेश की अवधि इस कैलकुलेटर में डालनी होगी।
समय की बचत:
आरडी से मिलने वाले रिटर्न की मैनुअल कैलकुलेशन काफी जटिल है, जिसमें काफी वक्त लग सकता है। इस कैलकुलेटर से यूजर्स अपना काफी वक्त बचा सकते हैं।
फाइनेंशियल प्लानिंग:
आरडी कैलकुलेटर की मदद से यूजर्स निवेश के रिटर्न की गणना कुछ ही सेकेंड में कर सकते हैं, जिससे वे अलग-अलग निवेश के विकल्प से मिलने वाले रिटर्न की तुलना कर अपने लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं।
कैलकुलेटर
- कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- एफडी कैलकुलेटर
- होम लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
- एनपीएस कैलकुलेटर
- पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
- पीपीएफ कैलकुलेटर
- एसआईपी कैलकुलेटर
- ईएमआई कैलकुलेटर
- ईपीएफ कैलकुलेटर
- एचआरए कैलकुलेटर
- म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर
- क्रेडिट कार्ड ईएमआई कैलकुलेटर
- सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
- शिक्षा लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- आवर्ती जमा कैलकुलेटर
- बॉडी मास इंडेक्स कैलकुलेटर
आरडी न्यूज़
- business
- business
Housewife बनेगी लखपति,कमेटी नहीं, इस स्कीम में मिलेगा जबरदस्त रिटर्न, देखें पूरी डिटेल
business- business
- business
- business